बेगूसराय, 05 अक्टूबर 2025 | नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
बेगूसराय पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण और आपराधिक गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। मुफसिल थाना क्षेत्र के ग्राम सॉख फुलवरिया टोला से पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया और कई हथियारों के साथ तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया।
सॉख फुलवरिया टोला में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश: मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-01) आनंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में मुफसिल और सिंघौल थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अरविंद शर्मा (45 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया, जो अपने घर में अवैध रूप से देशी कट्टा बना रहा था। पुलिस ने मौके से 03 देशी कट्टा, 03 कारतूस, 02 खोखा, और हथियार बनाने वाले कई उपकरण जैसे कटर मशीन, लेथ मशीन, वेल्डिंग मशीन, लोहे की भट्ठी आदि बरामद किए।
कोरिया हैवतपुर में दो अपराधी गिरफ्तार : दूसरी कार्रवाई में मुफसिल थाना पुलिस ने ग्राम कोरिया हैवतपुर यादव ढाला के पास छापेमारी कर दो अपराधकर्मियों नंदन कुमार और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया।उनके पास से 01 देशी कट्टा, 02 मोबाइल फोन, और एक स्टील का पंजा बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि ये तीनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। एक अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
पुलिस की टीम और नेतृत्व : इस संयुक्त कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-01) आनंद कुमार पांडेय, मुफसिल थानाध्यक्ष पु.नि. दिवाकर कुमार, सिंघौल थानाध्यक्ष पु.अ.नि. चंद्रकांत कुमार सिंह, और अन्य पुलिस अधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल रहे।
पुलिस का सख्त संदेश: पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध हथियार निर्माण या आपराधिक गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। कानून-व्यवस्था को बनाए रखने हेतु ऐसे अभियानों को आगे भी लगातार जारी रखा जाएगा।







Total views : 63123