
पटना। 24 फरवरी 2025
जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार सत्याग्रह आश्रम से अंबेडकर वाहिनी प्रदेश कार्यसमिति बैठक के जरिए आंबेडकर संवाद किया और उन्होंने अपने 2 वर्ष के पदयात्रा के अनुभव से अनुसूचित जाति की समाज में क्या दशा और भागीदारी है इसपर चर्चा की।प्रशांत किशोर ने बताया बिहार में जो जातीय जनगणना हुई उसमें भयानक आंकड़ा देखने को मिला। जिसमें आजादी के 78 साल बाद भी अनुसूचित जाति के सिर्फ 3 प्रतिशत बच्चे ही 12वीं कक्षा पास करते हैं। यानी 100 में सिर्फ 3 ही बच्चे 12वीं कक्षा पास करते हैं, इसलिए बाबा साहब ने कहा था कि सबसे पहले हमें शिक्षित बनना है फिर संगठित होकर संघर्ष करना हैं।इसलिए जन सुराज ने तय किया है कि सबसे पहले आमूलचूक संसाधन पर हक अनुसूचित जाति के लोगों का है। जो पीछे रह गए है, उन्हें आगे लाना है। जिसके लिए जन सुराज ने अपने 5 वादों को सामने रखा है। उन्होंने बताया की अगर बिहार में जनसुराज की सरकार आई तो जन सुराज दलित बंधु योजना के तहत 10वीं के बोर्ड परीक्षा में 50% से अधिक अंको के साथ उत्तीर्ण होने वाले अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को 2000 ₹ प्रति माह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। सरकार बनने के 3 वर्ष के भीतर ही भूमिहीन अनुसूचित जाति के परिवारों को घर बनाने के लिए 3 डिसमिल जमीन प्रदान की जाएगी।इस समाज को भूमि युक्त कृषि से जोड़ने एवं कमाने लायक खेती करने के लिए सरकारी पट्टे पर जमीन प्रदान की जाएगी। बिहार में ही स्वरोजगार शुरू करने के लिए अनुसूचित जाति के युवाओं को 4% सालाना सस्ते ब्याज दर पर गारंटी युक्त सरकारी लोन देने की व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी। अनारक्षित विधानसभा सीटों पर भी अनुसूचित जाति के समाज के योग्य एवं कर्मठ प्रत्याशी को जन सुराज पार्टी से टिकट दिए जाने एवं चुनाव जिताने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बिहार के युवाओं को मोबाइल के जरिए कैसे आत्मनिर्भर बनाना है इसका भी मंत्र दिया। उन्होंने बताया कि हमलोगों को हर गांव से 10 सक्रिय युवाओं को निकालना है, और उन्हें सत्याग्रह आश्रम में 5 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके जरिए हम उन्हें 5 से 10 हजार कमाने के लायक बनाएंगे। जिससे उन्हें बाहर मजदूरी करने नहीं जाना पड़ेगा। हम उन्हें फोन के जरिए रोजगार पाना सिखाएंगे।