गांधी स्टेडियम में होगा बेगूसराय प्रीमियर लीग सीजन-9 का आगाज
बेगूसराय | 19 दिसंबर 2025 | नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
बेगूसराय के गांधी स्टेडियम स्थित अटल भवन में आज बेगूसराय प्रीमियर लीग (BPL) सीजन-9 की ट्रॉफी और खिलाड़ियों की जर्सी का भव्य अनावरण किया गया। इस अवसर पर बीपीएल में भाग लेने वाली सभी 8 टीमों के कप्तान उपस्थित रहे, जिससे माहौल काफी उत्साहपूर्ण रहा।
संयुक्त रूप से किया गया ट्रॉफी और जर्सी का अनावरण: बीपीएल ट्रॉफी एवं खिलाड़ियों की जर्सी का अनावरण बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, आयोजन समिति के सदस्य सुमित सन्नी, निराला कुमार तथा जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
27 दिसंबर से गांधी स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले: इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि बीपीएल सीजन-9 में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के सभी मुकाबले सफेद गेंद और रंगीन जर्सी में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में बेगूसराय के कई उभरते खिलाड़ियों के साथ-साथ वरिष्ठ क्रिकेटर भी हिस्सा लेंगे।
विजेता-उपविजेता को ट्रॉफी के साथ नकद पुरस्कार: उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट की विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ-साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी और नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा।
हर दिन एक मुकाबला, 21-21 ओवर का होगा मैच: आयोजन समिति के सदस्य सुमित सन्नी ने कहा कि बेगूसराय में क्रिकेट को लेकर जबरदस्त उत्साह है, इसी को देखते हुए इस फटाफट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, ताकि दर्शक भरपूर आनंद उठा सकें। वहीं मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने जानकारी दी कि हर दिन एक मैच खेला जाएगा और प्रत्येक मुकाबला 21-21 ओवर का होगा।
बीपीएल सीजन-9 में भाग लेने वाली टीमें: बरौनी सुपर किंग्स, बेगूसराय चैलेंजर्स, बलिया ब्लास्टर्स, तेघरा टाइटन्स, किंग्स इलेवन बेगूसराय, अशोक अचीवर्स, नौला नाइट राइडर्स, मटिहानी सनराइजर्स शामिल है।
बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 दिसंबर: बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग के लिए सभी इच्छुक क्लबों से अपनी टीम का पंजीकरण अनिवार्य रूप से 24 दिसंबर 2025 तक कराने की अपील की गई है। संघ ने स्पष्ट किया है कि सभी खिलाड़ी अपने मूल दस्तावेजों की फोटो कॉपी रजिस्ट्रेशन के साथ संलग्न करें। यदि लीग समाप्त होने या चयन के बाद किसी खिलाड़ी के दस्तावेज गलत या फर्जी पाए जाते हैं, तो संबंधित खिलाड़ी पर 2 वर्षों का प्रतिबंध लगाया जाएगा।





Total views : 63810