स्थान: डीएवी पब्लिक स्कूल, इटवा नगर, बीएमपी कैंपस के निकट, बेगूसराय (बिहार)तारीख: 12 एवं 13 अक्टूबर 2025
बेगूसराय। 13 अक्टूबर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
🎽 खेल और अनुशासन का संगम : डीएवी जोनल स्पोर्ट्स मीट 2025 का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल, इटवा नगर, बेगूसराय में दो दिवसीय खेल उत्सव के रूप में संपन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य शारीरिक फिटनेस, मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक कौशल, अनुशासन और टीम भावना को बढ़ावा देना रहा। इस प्रतियोगिता में बिहार प्रक्षेत्र के विभिन्न जिलों से लगभग 1600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
🏅 विविध प्रतियोगिताओं में हुआ मुकाबला : प्रतिभागियों ने कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, टेबल टेनिस, शतरंज, योग, शूटिंग, बैडमिंटन और रोलर स्केटिंग जैसे खेलों में अपनी श्रेष्ठता दिखाई। यह आयोजन डीएवी सीएमसी के तत्वावधान में हुआ, जिसका प्रमुख उद्देश्य राज्य स्तर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है।
🎤 समापन समारोह की मुख्य झलकियाँ : समापन समारोह के मुख्य अतिथि एस.के. झा (क्षेत्रीय अधिकारी, बिहार जोन-ए) रहे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सहायक अधिकारी श्रीमती सबिता (होस्ट प्रिंसिपल एवं बिहार जोन-सी) ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं। इसके साथ ही बिहार जोन-डी के कमल किशोर सिन्हा, जोन-आई के अनिल कुमार, जोन-ई गया की सुश्री अंजलि, जोन-बी सिवान की सुश्री शांति सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक एच.के. सिंह और स्पोर्ट्स स्टेट कोऑर्डिनेटर रामाशीष राय उपस्थित रहे।सभी ने खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया।
🏆 विभिन्न खेलों के विजेता :
फुटबॉल (Boys): 👉 अंडर-14: डीएवी पब्लिक स्कूल, जमालपुर 👉अंडर-17: एस.एल. डीएवी पब्लिक स्कूल, खगड़िया 👉 अंडर-19: डीएवी पब्लिक स्कूल, न्यू पुनाईचक बीएसईबी, पटना
कबड्डी (Boys): 👉 अंडर-14: डीएवी पब्लिक स्कूल, डुमरांव (बक्सर) 👉 अंडर-17: डीएवी पब्लिक स्कूल, नरहन (पूर्वी चंपारण) 👉 अंडर-19: डीएवी पब्लिक स्कूल, लखीसराय
खो-खो: बॉयज 👉 (अंडर-19): डीएवी पब्लिक स्कूल, थावे (गोपालगंज) 👉 गर्ल्स (अंडर-17): डीएवी पब्लिक स्कूल, शेरघाटी (गया)
टेबल टेनिस: बॉयज 👉 (अंडर-14): एस.आर. डीएवी पब्लिक स्कूल, पूर्णिया 👉 गर्ल्स (अंडर-14): डीएवी पब्लिक स्कूल, मालीघाट (मुजफ्फरपुर)
🌟 अनुशासन और खेल भावना का उदाहरण : प्राचार्या श्रीमती सबिता ने समापन अवसर पर सभी खिलाड़ियों को अनुशासन, एकाग्रता और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।






Total views : 63030