बेगूसराय, 10 नवंबर 2025 | नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिवस के अवसर पर रविवार को बेगूसराय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) की ओर से एक भव्य विधिक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की जानकारी और सहायता पहुँचाना था। रैली की शुरुआत एडीआर भवन से हुई जो राजकीय रामकुमारी अयोध्या लॉ कॉलेज तक पहुँची। इस दौरान प्रतिभागियों ने “न्याय सबके लिए – समान अवसर हर किसी को” और “लोक अदालत से समाधान – समय, धन और श्रम की बचत” जैसे नारे लगाए।

🌟 रैली का शुभारंभ और उद्देश्य: रैली का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 9 नवंबर 1987 को अस्तित्व में आया और 1995 से पूरे देश में लागू हुआ। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को निःशुल्क और समान न्याय उपलब्ध कराना है।

🏛️ विधिक साक्षरता पर बल : कार्यक्रम में न्यायाधीश ऋषिकांत ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण केवल न्यायिक सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संस्था समाज में विधिक जागरूकता और अधिकारों की जानकारी फैलाने का माध्यम भी है।

👩⚖️ विधिक जागरूकता रैली में सहभागिता : रैली में पैनल अधिवक्ता, विधिक स्वयंसेवक (पीएलवी/अधिकार मित्र), एलएडीसी के पदाधिकारी, लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राएँ, न्यायालय कर्मी और समाजसेवी शामिल हुए।रैली का मार्ग एडीआर भवन से कैंटीन चौक, नगर निगम चौक, नगर थाना चौक, कचहरी चौक, अंबेडकर चौक, ट्रैफिक चौक होते हुए लॉ कॉलेज तक रहा।

🎓 लॉ कॉलेज में विधिक जागरूकता कार्यक्रम: रैली के बाद राजकीय अयोध्या लॉ कॉलेज परिसर में एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत ने की, जबकि संचालन डीएलएसए सचिव न्यायाधीश करुणा निधि प्रसाद आर्य ने किया। उन्होंने कहा कि आगामी 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं, पीएलवी और विधि छात्रों से अपील की कि वे समाज में जाकर लोगों को लोक अदालत की उपयोगिता और लाभों से अवगत कराएँ।
🏅 विधिक स्वयंसेवकों का सम्मान: विधिक सेवा कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित व्यक्तियों में प्रमुख रूप से हरेराम दास, रूबी कुमारी, पिंकी कुमारी, प्रभात कुमार सिंह, वीरेंद्र चौधरी, मुकिंदर पासवान, प्रमोद रजक, किरण कुमारी, सुमन कुमारी, आदि शामिल रहे।
👥 गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति : कार्यक्रम में सुबोध कुमार झा, पंकज कुमार, विष्णुदेव भक्त, हेमंत कुमार, रवीश कुमार सिन्हा, सुनील प्रसाद, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजीत कुमार, सहायक सचिव विनोद कुमार, एलएडीसी सदस्य के.के. अशोक कुमार सिंह, शशिभूषण बाबू, और अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
💬 सामाजिक संदेश : कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि न्याय केवल अदालतों तक सीमित नहीं, बल्कि हर नागरिक तक पहुँचना चाहिए। “विधिक साक्षरता ही सशक्त समाज की नींव है और लोक अदालत त्वरित न्याय का माध्यम।”
✨ नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ के साथ जुड़ें और समाज में विधिक साक्षरता एवं न्याय-सुलभता का संदेश फैलाएँ।







Total views : 63019