बेगूसराय। 4 अगस्त 2025
भाकपा (माले) जिला कमेटी की एक अहम बैठक सोमवार को कमलेश्वरी भवन स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने की। इसमें चंद्रदेव वर्मा, नवलकिशोर, बैजू सिंह, मो. इसराफिल, मो. कमाल, किरण देवी, मुक्तिनारायण सिंह और अजय कुमार शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी चलो बूथ की ओर अभियान को गांव-गांव और घर-घर तक ले जाएगी और भाजपा व चुनाव आयोग की मिलीभगत से हो रही चुनावी गड़बड़ियों को जनता के बीच उजागर करेगी। नेताओं ने कहा कि भाजपा मतदाता सूची में गड़बड़ी कर सत्ता में बने रहना चाहती है, लेकिन जनता अब इन चालों को बर्दाश्त नहीं करेगी। माले ने आह्वान किया कि हर दलित, गरीब, प्रवासी मजदूर और अल्पसंख्यक मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो, यह सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिए घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के इस अभियान में महागठबंधन के अन्य घटक दलों से भी सहयोग लेने की बात कही गई। जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए चुनाव आयोग ने लाखों-लाख विलोपित मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराई है।