बेगूसराय। 23 जुलाई, 2025
कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न विधाओं के वरिष्ठ कलाकारों के लिए “मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना“ का आरंभ किया गया है। इसका उद्देश्य उन कलाकारों को आर्थिक सहायता देना है, जिन्होंने जीवन भर राज्य की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में योगदान दिया है। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी ने बताया कि बेगूसराय जैसे सांस्कृतिक रूप से समृद्ध जिला के विभिन्न विधाओं के वरिष्ठ कलाकार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की सांस्कृतिक परंपरा हजारों वर्ष पुरानी है। नृत्य, संगीत, नाटक, लोकगीत, चित्रकला और शिल्पकला में कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। लेकिन वृद्धावस्था में कई कलाकार आर्थिक तंगी और उपेक्षा का शिकार हो जाते हैं। सरकार ने इस स्थिति को समझते हुए यह योजना की शुरुआत की है। श्री सहनी ने बताया कि इसके तहत पात्र कलाकारों को अब हर महीने 3000 रुपए की पेंशन दी जाएगी। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।उन्होंने कहा कि आवेदक आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, पंजीयन संख्या और कला कार्य का विवरण के साथ आवेदन करना होगा, जिसके बाद जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा दस्तावेजों की जाँचोपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि कलाकारों के पंजीकरण को लेकर कार्यालय में विशेष शिविर लगाया जा रहा है, जहां इच्छुक कलाकार अपना पंजीकरण करा सकते है।