बेगूसराय, 2 सितंबर 2025।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत जी.डी कॉलेज, बेगूसराय के छात्र शिवम ने राज्य स्तरीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता बिहार एड्स कंट्रोल सोसाइटी, पटना द्वारा आयोजित की गई थी। शिवम की इस सफलता पर कॉलेज परिसर में भव्य स्वागत समारोह आयोजित हुआ, जहाँ शिक्षकों और छात्रों ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
कॉलेज परिवार की खुशी: कॉलेज के प्राचार्य प्रो. चंद्रभूषण सिन्हा ने इस उपलब्धि पर डॉ. सहर अफ़रोज़ को विशेष बधाई दी और कहा कि उनकी मेहनत और प्रेरणा ने छात्रों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की कार्यक्रम पदाधिकारी सह सेहत केंद्र की नोडल ऑफिसर डॉ. सहर अफ़रोज़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार के 38 जिलों के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 228 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से छह प्रतिभागियों का चयन किया गया, जहाँ जी.डी कॉलेज के शिवम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज और जिले का गौरव बढ़ाया। राज्य सरकार की ओर से शिवम को 10,000 रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। अब वे 30 अक्टूबर 2025 को नागालैंड के दीमापुर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रशिक्षकों और साथियों का योगदान: राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि इस उपलब्धि में कॉलेज के खेल प्रशिक्षक राजकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वहीं पियर एजुकेटर सुमित कुमार ने बताया कि राजकुमार के नेतृत्व में स्वयंसेवक बेगूसराय से पटना गए थे और जिले का नाम रोशन कर लौटे।
जिले का गौरव: शिवम की इस उल्लेखनीय सफलता ने न केवल जी.डी कॉलेज और मिथिला विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है, बल्कि बेगूसराय जिले की युवा प्रतिभा को राज्य स्तर पर पहचान दिलाई है।







Total views : 63124