बेगूसराय, 05 नवंबर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार के निर्देश पर सदर अस्पताल बेगूसराय में बुधवार को शिशुओं के हृदय रोग की मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन प्रशासी पदाधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार सिंह की देखरेख में किया गया।
जयप्रभा मेदांता सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल, पटना की टीम रही उपस्थित : शिविर का आयोजन जयप्रभा मेदांता सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल, पटना के सहयोग से किया गया। अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आशिष सप्रे और डॉ. सुप्रित बालुर की टीम ने बच्चों की ईको जांच की।
कुल 32 बच्चों की जांच, तीन खगड़िया से और 29 बेगूसराय जिले से : शिविर में कुल 32 बच्चों की जांच की गई। इनमें 3 बच्चे खगड़िया जिले से और 29 बच्चे बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए थे। सभी बच्चे आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) के चलंत चिकित्सा दल द्वारा जांच हेतु लाए गए थे।
चिन्हित बच्चों का होगा मुफ्त ऑपरेशन : जांच के बाद जिन बच्चों में ऑपरेशन की आवश्यकता पाई गई, उन्हें शीघ्र ही पटना के मेदांता अस्पताल भेजा जाएगा। सभी बच्चों का इलाज राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी “बाल हृदय योजना” के अंतर्गत पूरी तरह नि:शुल्क किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग की सक्रिय भागीदारी: इस जांच शिविर को सफल बनाने में जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. नसीम रज़ी, अस्पताल प्रबंधक पंकज कुमार, आरबीएसके जिला समन्वयक डॉ. रतिश रमण, सविता कुमारी, तथा चलंत चिकित्सा दल के सदस्य डॉ. रोजी, डॉ. सदन, डॉ. रत्नेश कुमार मिश्रा, फार्मासिस्ट अफजल आलम, विक्रम कुमार, अनुराग कुमार और चंदन कुमार मिश्रा की अहम भूमिका रही। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल से अक्षय कुमार, ताबीर अजीम एवं शुलभ कुमार ने भी शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।
🌿 “नेशनल पॉजिटिव न्यूज़” की नज़र में: यह पहल न सिर्फ सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की प्रभावशीलता को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि सही दिशा में प्रयास से कई बच्चों को नया जीवन मिल सकता है।






Total views : 63010