स्वास्थ्य शिविर में 76 चर्म रोगी, 20 दंत रोगी का इलाज किया गया। होमियोपैथी डाक्टर द्वारा 10 मरीज देखे गये और रक्त व रक्तचाप की जांच लगभग 60 मरीजों का किया गया। शिविर में बीपी, ब्लड सूगर सहित अन्य जांच भी की गई।
बेगूसराय। 13 जुलाई 2025
विश्व स्किन हेल्थ डे पर सौ से ज्यादा मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यह आयोजन आई.ए.डी.वी.एल. एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा संयुक्त रूप से नगर के अयोध्या नगरी में आयोजित किया गया। इस दौरान एक तरफ जहां चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. हरे राम कुमार ने चर्म रोगियों को देखा और दवा उपलब्ध कराईं, वहीं दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक कुमार एवं उनकी पत्नी डॉ. आभा कुमारी ने शिविर में आए लोगों के दांतों से संबंधित बीमारियों की जांच कर चिकित्सीय सलाह दी है। इसके साथ ही चिकित्सक डॉ. अजीत सिन्हा, पैथोलॉजिस्ट डा. विजय कुमार झा एवं होम्योपैथ चिकित्सक डा. के.के. झा ने अपना योगदान दिया है।

स्वास्थ्य शिविर में 76 चर्म रोगी, 20 दंत रोगी का इलाज किया गया। होमियोपैथी डाक्टर द्वारा 10 मरीज देखे गये और रक्त व रक्तचाप की जांच लगभग 60 मरीजों का किया गया।शिविर में आए सभी लोगों का बीपी, ब्लड सूगर सहित अन्य जांच भी की गई। शिविर का उद्घाटन मेयर पिंकी देवी ने फीता काट कर किया। मौके पर मेयर ने कहा कि हेल्थ की तुलना वेल्थ से की गई है, जो पूरी तरह से सही है। हमारे पास धन हो, लेकिन स्वास्थ्य खराब हो तो फिर उसका कोई मायने नहीं रह जाता है। ऐसे में सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। पूर्व मेयर संजय कुमार ने प्रतिदिन 24 घंटे में कुछ समय योग, ध्यान एवं व्यायाम के लिए जरूर निकालने पर बल दिया।

मौके पर डा. हरेराम कुमार ने इस विशेष दिवस पर कहा कि चर्म रोग ज्यादतर प्रदुषण, ख़राब खान पान या इम्युनिटी का कमजोर होना है। इसे नजरअंदाज न करें। तुरंत किसी चिकित्सक से सलाह लें और अपने खान पान का सुधार करें। उन्होंने चर्म रोग के निवारण पर भी जानकारी दी।शिविर का संयोजन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष अशोक सिन्हा किया। उन्होंने मेयर, पूर्व मेयर, सभी चिकित्सक यातायात एसआई विनय कुमार, नागरिक सुरक्षा के राजीव कुमार, अभाकाम के पदाधिकारीगण, सदस्य, लेटस इंस्पायर्ड बिहार के सदस्य, सुलोचना सामाजिक संस्थान के रवींद्र मनोहर, रंग सृजन के सचिन, मोहित मोहन, मृणाल सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया।

मौके पर अभाकम के संरक्षक दिलीप सिन्हा, आर.सी.एकेडमी के निदेशक मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह नवाब, उपाध्यक्ष समीर शेखर, सुशील सिन्हा, रंजीत सिन्हा, प्रमोद श्रीवास्तव, भास्कर भूषण, संदीप सिंहा, बिजेंद्र सिंहा, उत्तम कुमार, सचिव वीरेश कुमार सिन्हा, विजय कुमार बबलू, राजीव कुमार, सुमित सिन्हा, अजीत कुमार व अन्य उपस्थित रहे। शिविर में उत्तमश्रेणी की दवाएं प्रचुर मात्रा में निशुल्क उपलब्ध करवाये गए थे।अभाकाम की महिला प्रकोष्ठ की वरीय सदस्य मीरा सिन्हा के नेतृत्व में रजनी कुमारी, सोनी सिन्हा आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित थी।







Total views : 63026