बेगूसराय | नेशनल पॉजिटिव न्यूज़🗓️ दिनांक – 30 अक्टूबर 2025📍 स्थान – बेगूसराय जिला न्यायालय परिसर
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बेगूसराय के सचिव न्यायाधीश करुणानिधि प्रसाद आर्य के निजी प्रकोष्ठ में आज जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम महेश प्रसाद सिंह के विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव करुणानिधि प्रसाद आर्य ने कहा कि न्यायमूर्ति महेश प्रसाद सिंह का बेगूसराय में लगभग साढ़े तीन वर्ष का कार्यकाल रहा, जो अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने कहा कि सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश के रूप में कई महत्वपूर्ण निर्णय दिए और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव के रूप में भी उत्कृष्ट सेवा दी।

सचिव आर्य ने कहा “महेश प्रसाद सिंह ने न्यायालय में न्याय की गरिमा को सदैव सर्वोपरि रखा। उनके कार्यकाल में कई संवेदनशील मामलों में न्यायसंगत निर्णय हुए। मैं उनके उज्जवल स्वास्थ्य और सुखद भविष्य की कामना करता हूँ।” समारोह के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से न्यायाधीश महेश प्रसाद सिंह को पाग और वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं, प्राधिकार के कर्मियों ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा, माला और वस्त्र देकर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में एलएडीसी अशोक कुमार सिंह, शशि भूषण प्रसाद सिंह, अशोक कुमार झा, अखिलेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, सुधा कुमारी सहित अनेक न्यायिक अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। इसके अलावा इंद्रसेन शर्मा, उदय कुमार, रंजीत कुमार, संगम मिश्रा, सौरभ कुमार, शशि कुमार, आलोक कुमार, मोहन कुमार, अजीत मालाकार, शैलेश कुमार, प्रभात कुमार सिंह, बबलू कुमार, नंदन कुमार, पशुपति, चितरंजन कुमार और पंकज कुमार पांडे सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस अवसर पर न्यायाधीश सिंह को शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम का मुख्य संदेश: न्याय व्यवस्था में सेवा देने वाले प्रत्येक अधिकारी को सम्मान और आदर मिलना समाज की न्यायिक परंपरा को सुदृढ़ करता है।






Total views : 63010