बेगूसराय, 27 अक्टूबर 2025 (नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ ब्यूरो)
लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है, जिसे संध्या अर्घ्य के रूप में पूरे बिहार सहित देश-विदेश में बसे प्रवासी बिहारी श्रद्धापूर्वक मना रहे हैं। बेगूसराय जिले में गंगा नदी सहित नगर क्षेत्र के बड़ी पोखर पोखरिया, विष्णुपुर रतनपुर पोखर, रतनपुर घाट, काली स्थान घाट, गंगा तट सिमरिया, चेरिया बरियारपुर का बड़की पोखर, मटिहानी, तेघड़ा, बरौनी घाट, बिहट और खोदावंदपुर के कई तालाबों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
🌞 आज दिया जाएगा अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य : आज शाम व्रती महिलाएँ और पुरुष निर्जला उपवास रखकर सूर्यास्त के समय अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को दूध, गुड़ और गंगाजल से अर्घ्य अर्पित करेंगे। घाटों पर फूल, दीप, केला और ठेकुआ की सुगंध से वातावरण भक्तिमय है। पारंपरिक छठ गीत “कांच ही बांस के बहंगिया…” से पूरा क्षेत्र गुंजायमान है।
🚩 आस्था और अनुशासन का संगम : छठ महापर्व सिर्फ पूजा नहीं, बल्कि पवित्रता, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण का पर्व है। व्रती महिलाएँ पूजा सामग्री की तैयारी में जुटी हैं — जिसमें ठेकुआ, नारियल, अदरक, सिंघाड़ा और मौसमी फल शामिल हैं। बच्चे और युवक घाटों की सजावट और दीपमालाओं की तैयारी में सहयोग कर रहे हैं।
👮♂️ सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, प्रशासन चौकस : बेगूसराय जिला प्रशासन ने संध्या अर्घ्य को लेकर सुरक्षा और स्वच्छता की व्यापक व्यवस्था की है।घाटों पर महिला पुलिस, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनडीआरएफ टीम और गौताखोरों को तैनात किया गया है। प्रमुख घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहीं बचाव टीम लगातार गश्त कर रही है।डीएम श्री तुषार सिंगला और एसपी श्री मनीष कुमार स्वयं घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
🌄 कल उषा अर्घ्य के साथ होगा पर्व का समापन : आज के संध्या अर्घ्य के बाद कल मंगलवार, 28 अक्टूबर की भोर में उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। इसी के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन होगा और व्रती प्रसाद ग्रहण कर व्रत का पारण करेंगी।
💬 स्थानीय श्रद्धालुओं की आस्था : “छठ मैया से यही प्रार्थना है कि हमारे परिवार में सुख-शांति बनी रहे। घाटों पर सबकुछ बहुत व्यवस्थित है, प्रशासन ने शानदार तैयारी की है।”
🪔 विशेष संदेश: “छठ पर्व सिर्फ आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि यह स्वच्छता, संयम और मातृत्व के आदर्शों का उत्सव है।”
(रिपोर्ट: नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ टीम, बेगूसराय)






Total views : 63125