बेगूसराय। 15, जुलाई, 2025
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निदेश के आलोक में मतदाताओं को EVM के प्रति जागरूक करने एवं प्रशिक्षण देने के लिए जिला मुख्यालय एवं अनुमंडल स्तर पर EVM डेमोंस्ट्रेशन सेंटर की स्थापना की गई है। इसको लेकर जिला पदाधिकारी, बेगूसराय तुषार सिंगला द्वारा बेगूसराय अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला मुख्यालय एवं अनुमंडल मुख्यालय के लिए स्थापित किए गए EVM डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी बेगूसराय, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय सदर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बेगूसराय, सभी अवर निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे। बेगूसराय जिले के पाँच अनुमंडल बेगूसराय सदर, तेघड़ा, बलिया, मंझौल एवं बखरी में सभी विधान सभा क्षेत्र के लिए EVM डेमोंस्ट्रेशन सेंटर की स्थापना की गई है, जहां मतदाताओं को EVM संबंधित बीयू, सीयू, वीवीपैट की जानकारी दी जायेगी। यह सेंटर 15 जुलाई से बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा की तिथि तक कार्यरत रहेगा। कार्यालय अवधि में कोई भी मतदाता EVM डेमोंस्ट्रेशन सेंटर में आकर EVM के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इससे मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता आयेगी। आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए उपरोक्त कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को EVM डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का प्रचार-प्रसार करने एवं प्रत्येक दिन अधिक से अधिक मतदाताओं EVM के संबंध में प्रशिक्षित कर जागरूक करने का निर्देश दिया है।





Total views : 63194