
बेगूसराय। 10 अगस्त 2025
भाकपा-माले नेता सह खेग्रामस जिलासचिव चन्द्रदेव वर्मा ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग चोरी और सीनाजोरी कर लोकतंत्र का मखौल बना रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा को वोट चोरी कर सत्ता में बनाए रखने की कसम खा चुका है।इंडिया गठबंधन की बेगूसराय प्रखंड स्तरीय बैठक में चनवारा में संबोधित करते हुए चन्द्रदेव वर्मा ने कहा कि बिहार बदलाव का केंद्र रहा है और जनता हर तिकड़म को नकारकर भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एसआईआर के बहाने विपक्ष और भाजपा विरोधी मतदाताओं में डर और भय फैलाने की कोशिश कर रहा है। बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष सहजानंद यादव ने की, जबकि संचालन राजद जिला महासचिव अर्जुन यादव ने किया। अर्जुन यादव ने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे समय सीमा के भीतर हर बूथ पर बीएलए के साथ मिलकर छुटे हुए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने और मृतकों के नाम हटाने में तेजी लाएँ।बैठक में भाकपा माले के नवलकिशोर, सीपीएम के लोकल सचिव सुरेंद्र साह, भाकपा अंचल मंत्री चन्द्रमोहन अकेला, शियाराम यादव, वीआईपी के राजकुमार सहनी समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।