पटना, 28 अगस्त 2025
पूर्व मध्य रेल ज़ोनल रेलवे यूज़र्स कंसल्टेटिव कमिटी (ZRUCC) और रेल प्रशासन की संयुक्त बैठक पटना के मौर्या होटल में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने की। इसमें राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा, सांसद शांभवी चौबे, सांसद रामप्रीत मंडल, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधि और रेलवे के वरीय अधिकारी शामिल हुए।

यात्री सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता :महाप्रबंधक
यात्री की सुविधा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ZRUCC के सुझावों पर गंभीरता से विचार कर कार्रवाई की जाती है। इस वित्तीय वर्ष में 10,150 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित। पूर्व मध्य रेल में 120 आरक्षण केंद्र और 428 UTS सिस्टम संचालित। 170 स्वचालित वेंडिंग मशीन स्थापित। क्षेत्र में 204 एक्सप्रेस और 104 नियमित गाड़ियों का संचालन।
बेगूसराय स्टेशन को विकास कार्यों की सौगात : बेगूसराय से ZRUCC सदस्य दिलीप कुमार सिन्हा को महाप्रबंधक ने सम्मानित किया। 👉 अमृत भारत योजना में बेगूसराय स्टेशन विकास सोनपुर मंडल की पहली प्राथमिकता। 👉 स्टेशन के उत्तरी हिस्से में बुकिंग कार्यालय और भवन निर्माण स्वीकृत, 31 अगस्त 2026 तक पूरा होगा। 👉 स्टेशन पर स्टील बेंच, आधुनिक शौचालय और पेयजल व्यवस्था का टेंडर पूरा। 👉 बेगूसराय, बरौनी और सिमरिया स्टेशनों पर राष्ट्रकवि दिनकर की कविताओं और तस्वीरों का प्रदर्शन होगा। 👉 दिव्यांग, महिला और बुजुर्ग यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म बदलने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
ट्रेनों के ठहराव और विस्तार पर पहल: 👉 ट्रेन संख्या 12423/24, 15631/32, 15633/34, 22449/50 का बेगूसराय ठहराव प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया। 👉 पोरबंदर एक्सप्रेस (19270) का विस्तार सहरसा तक करने का प्रस्ताव। 👉 पाटलिपुत्र-बैंगलोर ट्रेन (22351/52) का स्थायी विस्तार प्रस्तावित। 👉 बरौनी-दानापुर मेमू (63217/18) का चकिया हाल्ट पर ठहराव प्रस्तावित। 👉 कोसी ट्रेन (18625/26) का चकिया (BTPH) ठहराव प्रस्ताव। 👉 पोरबंदर एक्सप्रेस का संचालन मुजफ्फरपुर के बजाय सहरसा जंक्शन से करने का प्रस्ताव।
अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं: लोहियानगर ROB लाइट के कार्य को स्वीकृति मिली, जल्द शुरू होगा। 👉 बरौनी-हसनपुर रेलवे लाइन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड में विचाराधीन।👉 महाप्रबंधक ने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं और क्षेत्रीय विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।






Total views : 63137