पटना, 30 सितंबर 2025 नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
बिहार इस समय देवी मां दुर्गा की भक्ति में डूबा हुआ है। नवरात्रि के पावन अवसर पर पूरे राज्य में हजारों की संख्या में पंडाल सजाए गए हैं और लाखों श्रद्धालु मां दुर्गा की आराधना में जुटे हैं। सोमवार कि देर रात माँ के पट्ट खुलते ही श्रद्धालु दर्शन करने को लेकर पूजा मंदिरों और पंडालों में जुटने लगे है।
पटना में मुख्यमंत्री ने की पूजा-अर्चना: महासप्तमी के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के खाजपुरा शिव मंदिर और शेखपुरा स्थित दुर्गा आश्रम पंडाल में जाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने राज्यवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद: पूरे बिहार में इस बार लगभग 16,000 दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। भीड़ और संभावित अव्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने 54 अतिरिक्त सुरक्षा कंपनियों को तैनात किया है। पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और केंद्रीय बलों की मौजूदगी से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पंडालों की निरंतर निगरानी और सीसीटीवी व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
ट्रैफिक और सार्वजनिक व्यवस्था: मुजफ्फरपुर, पटना और भागलपुर, बेगूसराय सहित कई शहरों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। कुछ मार्गों को वन-वे बनाया गया है और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा पूजा पंडालों के पास विशेष पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।
मौसम विभाग का अलर्ट: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूजा के दौरान 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बिहार के कई हिस्सों में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है। ऐसे में प्रशासन ने बिजली और सजावट व्यवस्था को लेकर आयोजकों को विशेष सतर्क रहने का निर्देश दिया है।
बिजली और सुरक्षा निर्देश: ऊर्जा विभाग ने पंडाल समितियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे केवल गुणवत्ता युक्त सामग्री और लाइसेंस प्राप्त कनेक्शन का ही उपयोग करें। बिजली की सुरक्षा जांच के बाद ही पंडालों को स्वीकृति दी जाएगी।
कर्मचारियों को सैलरी का तोहफा: दुर्गा पूजा से पहले राज्य सरकार ने कर्मचारियों की सितंबर माह की अग्रिम सैलरी जारी करने का निर्णय लिया है, ताकि लोग त्योहार का आनंद आर्थिक बोझ के बिना उठा सकें।
👉 बिहार में दुर्गा पूजा का यह पर्व भक्ति, उत्साह और प्रशासनिक चौकसी के बीच खास रंग बिखेर रहा है।







Total views : 63026