
राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय के चिकित्सक और छात्रों में हर्ष व्याप्त
बेगूसराय। 28 दिसंबर 2024राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र डॉ. सज्जन कुमार सिंघानिया स्वास्थ्य विभाग के आयुष निदेशालय पटना, के निदेशक, आयुर्वेद पद पर पदस्थापित किए गए हैं। इससे महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों में हर्ष व्याप्त है। बता दें की डॉ. सज्जन कुमार सिंघानियाबेगूसराय के नौरंगा मेन रोड निवासी स्व. राजा राम सिंघानिया के तीसरे पुत्र हैं। 1979 में उन्होंने आयुर्वेद महाविद्यालय से स्नातक की परीक्षा पास कर चिकित्सक बने। 1983 में बिहार सरकार में चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित हुए। वर्तमान समय में वें गया में जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे। डॉ. सज्जन कुमार सिंघानिया के निदेशक बनने पर आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी, पूर्ववर्ती छात्र समिति के अध्यक्ष डॉ. लाल कौशल, सचिव डॉ. दिलीप कुमार वर्मा, डॉ. हरिहर प्रसाद सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. रामनंदन साहनी, डॉ. किश्वर सुल्ताना, डॉ. राम सागर दास, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. ललित कुमार, डॉ. मनोज कुमार वर्मा, डॉ. हरिनंदन पासवान आदि ने उन्हें बधाई दी है। पूर्ववर्ती छात्र समिति ने अपने बयान में कहा है कि यह गौरव एवं प्रतिष्ठा की बात है कि राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय का कोई पूर्ववर्ती छात्र पहली बार निदेशक, आयुर्वेद जैसे ऊंचे पद को सुशोभित करने का काम करेंगे। 27 दिसंबर को बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के पटना के अधिसूचना संख्या 734 के अनुसार उन्हें उक्त पद पर पद स्थापित किया गया है। उक्त जानकारी पूर्ववर्ती छात्र समिति के सचिव डॉ. दिलीप कुमार वर्मा ने दी।