जी.डी. कॉलेज के सेहत केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई की ओर से कॉलेज परिसर में Whole बॉडी चेकअप शिविर का आयोजन किया गया।
बेगूसराय। 28 अगस्त 2025
जी.डी. कॉलेज के सेहत केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई की ओर से कॉलेज परिसर में Whole बॉडी चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कॉलेज के प्रोफेसर, छात्र-छात्राओं सहित 300 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। जांच के उपरांत चिकित्सकों ने उपस्थित लोगों को उचित परामर्श भी दिया। साथ ही इंटेंसिफाइड कैंपेन के तहत एच.आई.वी. और एड्स से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया, जिसमें प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का नेतृत्व सेहत केंद्र की Nodel Officer सह NSS की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सहर अफ़रोज़ ने किया। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण स्वास्थ्य जांच (Whole Body Checkup) से शरीर के लगभग सभी महत्वपूर्ण अंगों और सिस्टम की स्थिति का आकलन किया जा सकता है। इसमें खून, शुगर, लिवर, किडनी, हार्ट प्रोफाइल, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, थायरॉइड, एक्स-रे, ईसीजी समेत कई जरूरी टेस्ट शामिल होते हैं। यह जांच छुपी हुई बीमारियों का शुरुआती स्तर पर ही पता लगाने में मददगार साबित होती है।
कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि कई बीमारियां बिना लक्षण के धीरे-धीरे शरीर को प्रभावित करती हैं। डायबिटीज, हृदय रोग, कैंसर, ब्लड प्रेशर और किडनी की समस्या जैसी गंभीर बीमारियां अक्सर देर से सामने आती हैं। लेकिन नियमित स्वास्थ्य जांच से इन्हें समय रहते पहचाना और इलाज शुरू किया जा सकता है।मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने सुझाव दिया कि 30 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को साल में कम से कम एक बार सम्पूर्ण स्वास्थ्य जांच अवश्य करानी चाहिए। वहीं, जिन लोगों को पारिवारिक इतिहास में डायबिटीज, हार्ट अटैक या हाई बीपी जैसी समस्याएं रही हैं, उन्हें और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
पियर एडुकेटर सुमित कुमार ने कहा कि समय पर जांच कराने से छुपी हुई बीमारियों का पता चलता है, जिससे जीवनशैली सुधारने और सही समय पर इलाज करने में मदद मिलती है।
वहीं, स्वयंसेवक नीतीश कुमार और अजित कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, इसलिए समय-समय पर व्होल बॉडी चेकअप कराना आवश्यक है। शिविर को सफल बनाने में पियर एडुकेटर सुमित कुमार, नीतीश कुमार, अजित कुमार, मंचन, गुलशन, विक्रम राठौड़, यासमीन और फलक की भूमिका सराहनीय रही।






Total views : 63030