
राष्ट्रीय सेवा योजना जीडी कॉलेज द्वारा पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर दी गई श्रद्धांजलि।
बेगूसराय। 24 अप्रैल 2025
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले जी.डी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा सेहत केंद्र में कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया गया। साथ ही साथ घटना में शामिल सभी आतंकी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि इस आतंकी घटना में विरोध में पूरा देश एकजुट है और आतंकी को पनाह देने वाले लोगों पर भी सख्त से सख्त कार्यवाही हो।सेहत केंद्र की नोडल ऑफिसर सह राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.सहर अफ़रोज़ ने कहा कि पहलगांव में हुए बेगुनाह लोगों की हत्या ने हमारी अंतरात्मा को झकझोर दिया है। मजहब के नाम पर बेगुनाहों का कत्ल करना ऐसा जुर्म है जो माफी के लायक नहीं। देश में इस प्रकार का कायरतापूर्ण हमला बर्दास्त करने के लायक नहीं है। देश की एकता व अखंडता को खंडित करने वाले आतंकी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो और आतंकी को पनाह देने वाले लोगों का सामाजिक बहिष्कार हो। मौके पर मौजूद डॉ. बुसरा ने कहा कि आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है, समय आ गया है अब आतंक को जड़ से खत्म करने का। पियर एडुकेटर सुमित कुमार व नीतीश कुमार ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पहलगांव की घटना को ले कर संपूर्ण देश मर्माहत है। धर्म के आधार पर इस कायरतापूर्ण हमले पर संपूर्ण देश जवाबी कार्यवाही की माँग करती है और इस घटना में शामिल सभी आतंकियों का समूल नाश करना चाहिए। स्वयंसेवक अजित कुमार व सूरज ने कहा कि पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है, इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। मौके पर नीतीश कुमार, सुमित कुमार, अजित कुमार, विक्रम राठौर, राहुल कुमार, गुलशन कुमार, श्रीराम कुमार, उज्जवल कुमार, गुलशन, सुमित, मुस्कान, अंकिता कुमारी, शफ़क़ इरशाद, सादिया प्रवीण, शिवानी, सोनी कुमारी सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित थे।