नेशनल पॉजिटिव न्यूज़, बेगूसराय। 25 नवंबर 2025 |
बेगूसराय। कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025–26 की रूपरेखा पर अंतिम मुहर लगाई गई।
06 से 08 दिसंबर तक होगा उत्सव, निबंधन 25 नवंबर से 05 दिसंबर तक : बैठक में बताया गया कि युवा उत्सव का आयोजन 06 से 08 दिसंबर 2025 तक प्रेक्षा गृह-सह-आर्ट गैलरी भवन, कंकौल, बेगूसराय में होगा। कला संस्कृति पदाधिकारी ने जानकारी दी कि प्रतिभागियों का निबंधन 25 नवंबर से प्रारंभ होकर 05 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इच्छुक युवा जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
15 से 29 वर्ष आयु सीमा, विभिन्न कलाओं में होगा चयन: राष्ट्रीय युवा उत्सव के नियमों के अनुरूप प्रतिभागियों की आयु सीमा 15 से 29 वर्ष निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। उत्सव में प्रदर्शन कला और चाक्षुष कला दोनों श्रेणियों में चयन होगा।
प्रदर्शन कला में: समूह लोकनृत्य, समूह गायन(अधिकतम 10 प्रतिभागी, संगत कलाकार सहित) व्यक्तिगत श्रेणी में:कहानी लेखन, कविता, चित्रकारी, वक्तृता (भाषण), लघु नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, वाद्य-वादन, हारमोनियम (सुगम), मूर्तिकला और छायाचित्रण जैसी विधाएँ शामिल होंगी।
स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर चयन, राज्य स्तर तक प्रतिभागियों का मार्ग प्रशस्त विभिन्न विधाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों का चयन विशेषज्ञ निर्णायक मंडल द्वारा स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों के नाम राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025–26 के लिए प्रस्तावित सूची में भेजे जाएंगे।विज्ञान प्रदर्शनी की जिम्मेदारी R.D.S. Engineering College को बैठक में विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन की जिम्मेदारी रामधारी सिंह दिनकर अभियंत्रण महाविद्यालय, बेगूसराय को दी गई है। सभी कला विधाओं सहित विज्ञान प्रदर्शनी के विजेताओं को 08 दिसंबर को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
विद्यालयों और महाविद्यालयों की सहभागिता अनिवार्य जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) को निर्देशित किया कि विद्यालयों, महाविद्यालयों और एसओएस बाल ग्राम सिंघौल के छात्र-छात्राओं की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित की जाए। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कला संस्कृति पदाधिकारी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।






Total views : 63010