18 नवंबर 2025 | स्थान: बेगूसराय। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़।
18 नवंबर 2025 को जिला स्तर पर मातृ मृत्यु संबंधी उन्मुखीकरण एवं समीक्षा बैठक सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सदर अस्पताल से अस्पताल प्रबंधक, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं प्रखंड अनुश्रवण मूल्यांकन सहायकों ने भाग लिया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. नसीम रज़ी द्वारा HMIS एवं MPCDSR पोर्टल पर दर्ज मातृ मृत्यु से संबंधित आंकड़ों की विस्तृत समीक्षा की गई। बलिया, बरौनी, वीरपुर, भगवानपुर, गढ़पुरा, मंसूरचक, मटिहानी, नावकोठी, सदर, साहेबपुर कमाल एवं तेघरा प्रखंडों द्वारा किए गए मातृ मृत्यु संबंधी विश्लेषण पर चर्चा की गई। अन्य प्रखंडों को निर्देश दिया गया कि वे अपने क्षेत्र में हुई मातृ मृत्यु के आंकड़ों को आशा एवं एएनएम के सहयोग से अद्यतन करते हुए समय पर पोर्टल पर प्रविष्ट करें।
बैठक में जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी रचना कुमारी द्वारा मातृ मृत्यु के कारणों की जांच प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें गर्भावस्था, प्रसव एवं प्रसवोत्तर 42 दिनों के भीतर होने वाले कारणों की पहचान एवं रोकथाम उपाय शामिल थे।
सिविल सर्जन ने Maternal Death Review को दोषारोपण के बजाय सुधारात्मक कार्रवाई पर केंद्रित करने का निर्देश दिया, ताकि प्रसूति देखभाल की गुणवत्ता में और अधिक सुधार हो सके तथा मृत्य, चिकित्सीय, व्यक्तिगत या सामुदायिक स्तर पर बिना आरोप-प्रत्यारोप के चिन्हित हो सकें।
बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. गोपाल मिश्रा, उपाधीक्षक डॉ. अखिलेश कुमार, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक ऋषिकेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।






Total views : 63010