प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत ने किया उद्घाटन, न्यायिक रिकॉर्ड्स के डिजिटलीकरण से बढ़ेगी पारदर्शिता और तेजी
बेगूसराय, 9 अक्टूबर 2025: नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
आज व्यवहार न्यायालय परिसर, बेगूसराय में डिजिटल एंड स्कैनिंग सेंटर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि न्यायालय में उपलब्ध सभी जुडिशल रिकॉर्ड्स को स्कैनिंग एवं डिजिटल माध्यम से अपडेट करने की यह एक महत्वपूर्ण पहल है। प्रधान जिला न्यायाधीश ने बताया कि इस नई व्यवस्था के अंतर्गत दर्जनों तकनीकी कर्मी कार्यरत रहेंगे, जो पुराने सभी अभिलेखों का स्कैनिंग एवं डिजिटाइजेशन करेंगे। इससे रिकॉर्ड सुरक्षित भी रहेंगे और कार्यप्रणाली अधिक पारदर्शी एवं त्वरित हो जाएगी। उन्होंने कहा, “अब मुकदमों की जानकारी मिनटों में प्राप्त की जा सकेगी। पहले जहां किसी नकल या दस्तावेज़ के लिए हफ्तों या महीनों तक प्रतीक्षा करनी पड़ती थी, वहीं अब यह प्रक्रिया पूरी तरह सरल और डिजिटल हो जाएगी। आने वाले समय में सभी न्यायालयों में ई-फाइलिंग की व्यवस्था भी लागू की जाएगी।”
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम महेश कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय बृजेश कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ सब आलम, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश करुणा निधि प्रसाद आर्य, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी राकेश कुमार, आलोक कुमार, नाजिर जयप्रकाश, नायब नाजिर अभिनव, सहायक उदय कुमार, सिस्टम ऑफिसर अरमान, तथा असिस्टेंट सिस्टम ऑफिसर धर्मशील कुमार और नीतीश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी न्यायिक अधिकारियों ने इस तकनीकी पहल को न्यायिक प्रणाली में डिजिटल क्रांति की दिशा में बड़ा कदम बताया।






Total views : 63010