बेगूसराय | नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ | 20 नवंबर 2025
बेगूसराय जिला प्रशासन ने आपदा पीड़ित परिवारों को बड़ी राहत प्रदान की है। जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने जिले में डूबने से मृत 17 व्यक्तियों के आश्रितों को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्वीकृत अनुग्रह अनुदान का भुगतान किया। प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की दर से कुल 68 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई।
अग्निकांड पीड़ित पशुपालकों को भी मिली सहायता: इसके अतिरिक्त हाल ही में अग्निकांड में मारे गए पशुओं के स्वामियों को भी राहत दी गई।चार पशुस्वामियों को कुल 87,000 रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई।
डीएम ने जताया शोक, पीड़ित परिवारों को दिया सांत्वना: जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि यह अनुदान राशि परिवारों को मुश्किल समय में आर्थिक संबल प्रदान करेगी।
सरकार की आपदा राहत योजना के तहत मिली सहायता: बता दें कि बिहार सरकार का आपदा प्रबंधन विभाग प्राकृतिक और स्थानीय प्रकृति की आपदाओं—जैसे डूबने की घटनाएं एवं बज्रपात—में मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को प्रति मृतक 4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करता है। इसी योजना के तहत आज बेगूसराय के पीड़ित परिवारों को भुगतान किया गया। जिला प्रशासन की इस पहल से प्रभावित परिवारों को राहत मिली है और सरकार द्वारा समय पर की गई कार्रवाई को सराहा जा रहा है।






Total views : 63126