
समस्तीपुर के सुमन बने मैन ऑफ द मैच
बेगूसराय। 21 मार्च 2025
बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय के बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान पर आयोजित बीसीए (अंडर 23) सेंट्रल जोन में शुक्रवार का मैच खगड़िया और समस्तीपुर के बीच खेला गया। जिसमें समस्तीपुर ने खगड़िया को 5 विकेट से पराजित कर दिया। खगड़िया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। खगड़िया की टीम ने 42 ओवर में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। खगड़िया की ओर से आदित्य 44 और सूरज ने 34 रन बनाए। समस्तीपुर की ओर से सुमन ने 3 और अभिनव तथा श्लोक सिंह ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी समस्तीपुर की टीम 31ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए और 5 विकेट से मैच जीत लिया। समस्तीपुर की ओर से हरप्रीत सिंह ने 30 तथा शाश्वत वत्स 22 रन बनाए। खगड़िया के गेंदबाज आदित्य खुशी तथा मो. हसनैन अहमद ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुमन कुमार को मिला। उन्हें बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, निरंजन कुमार सिंह, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, कृष्ण मोहन पप्पू ने संयुक्त रूप से पुरुस्कार प्रदान किया। मैच के मुख्य अंपायर तैयब हुसैन और अमित रंजन थे। ऑनलाइन स्कोरर रामकुमार और ऑफलाइन स्कोरर विश्वजीत थे। 22 मार्च का मुकाबला बेगूसराय और समस्तीपुर के बीच खेला जाएगा।