दिल्ली, 9 सितम्बर 2025।
भारत को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार, पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी को हराया। चुनाव में कुल 781 में से 767 वोट पड़े। इनमें से राधाकृष्णन को 452 वोट (लगभग 60.1%) मिले, जबकि रेड्डी को 300 वोट (लगभग 39.9%) मिले। लगभग 14 सांसदों की क्रॉस वोटिंग ने भी इस नतीजे को प्रभावित किया।
चुनाव का कारण और प्रक्रिया: जुलाई 2025 में स्वास्थ्य कारणों से तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया था। संविधान के अनुच्छेद 68 के तहत रिक्त पद को शीघ्र भरना अनिवार्य है। इसी क्रम में चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव की घोषणा की और 9 सितम्बर 2025 को मतदान संपन्न हुआ। उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों—लोकसभा (543 सदस्य) और राज्यसभा (245 सदस्य)—के सांसदों द्वारा गुप्त मतपत्र और एकल संक्रमणीय मत प्रणाली से किया जाता है।
प्रमुख उम्मीदवार:
एनडीए उम्मीदवार: सी.पी. राधाकृष्णन (महाराष्ट्र के राज्यपाल)
इंडिया गठबंधन उम्मीदवार: जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी (पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज)
मतदान और नतीजे: कुल मतदान: 767 सांसदों ने डाले वोट
सी.पी. राधाकृष्णन: 452 वोटबी. सुदर्शन रेड्डी: 300 वोट
अमान्य मत: 15,
15वें उपराष्ट्रपति बने राधाकृष्णन: इस जीत के साथ सी.पी. राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बने हैं। उनकी जीत को एनडीए की मजबूत स्थिति और विपक्षी खेमे में हुई क्रॉस वोटिंग से जोड़कर देखा जा रहा है।







Total views : 63019