बेगूसराय, 3 सितंबर 2025।
जिला कांग्रेस कमिटी ने घोषणा की है कि गुरुवार को सुबह 8 बजे से अपराह्न 1 बजे तक कांग्रेस भवन, बेगूसराय के सभागार में भाजपा के खिलाफ सत्याग्रह किया जाएगा। यह कार्यक्रम भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे “अघोषित गृह युद्ध” और एसआईआर के नाम पर गरीबों एवं मजदूरों के नाम काटे जाने के विरोध में आयोजित किया जा रहा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने बुधवार को कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा जनता के असली मुद्दों—बेरोजगारी, पलायन, महंगाई और गरीबी—से ध्यान भटकाने के लिए गाली को मुद्दा बनाकर षड्यंत्र कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार बंद का आह्वान केवल एक “ड्रामा” है जो जनता को भ्रमित नहीं कर पाएगा।
भाजपा पर गंभीर आरोप: सार्जन ने कहा कि जिसने गाली दी थी वह भाजपा से ही जुड़ा व्यक्ति निकला। सभा समाप्त होने के बाद मंच पर हुई घटना को भाजपा ने सुनियोजित तरीके से प्रचारित किया। उन्होंने कहा कि “सबकी मां का सम्मान एक समान है, लेकिन राजनीति में गाली देने की परंपरा भाजपा ने ही शुरू की है।”उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने कभी जनता के मताधिकार, आरक्षण, स्वास्थ्य या रोजगार के सवाल पर बिहार बंद नहीं कराया। आज यह पार्टी प्रधानमंत्री की मां का मुद्दा बनाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।
“जनाधार खो चुकी है भाजपा“: जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि भाजपा और एनडीए का सच जनता के सामने आ गया है। उनके पास कोई जनाधार नहीं बचा है, इसलिए अब हिंसा और षड्यंत्र के सहारे राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा के षड्यंत्र को सफल नहीं होने देंगे।
प्रेस वार्ता में मौजूद रहे: प्रेस वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामविलास सिंह, कार्यालय प्रभारी सुबोध कुमार, जिला प्रवक्ता रंजीत कुमार मुखिया, बुद्धिजीवी मंच के मुकेश कुमार सहित अन्य नेता मौजूद थे।






Total views : 63170