
बेगूसराय। 3 जुलाई 2025
एसबीएसएस महाविद्यालय के संस्थापक शिक्षक एवं प्रधानाचार्य डॉ. राम कुमार सिंह की आकस्मिक निधन के कारण एसबीएसएस महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक शोक सभा आयोजित की गई। प्राचार्य ने उनका परिचय देते हुए बताया कि डॉ. रामकुमार सिंह सर गणित विषय के विद्वान शिक्षक एवं समाजसेवी थे। उन्होंने अपने सेवा काल में महाविद्यालय से लेकर स्नातकोत्तर गणित विभाग ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय तक अपना योगदान दिया। वे बेगूसराय जिले के नवकोठी गांव के जमींदार होते हुए भी बड़ी सादगी की जीवन के मिशाल थे। शोक सभा में शिक्षक में डॉ. रुचि जैन, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. मोहम्मद परवेज, डॉ. अमित कुमार गुंजन, डॉ. नीलेश कुमार, डॉ. कुमारी रंजना, डॉ. अशोक कुमार, धनंजय कुमार, अरुणी कुमार, मो. अत्ताउलाह शिक्षकेत्तर कर्मियों में तकनीकी सहायक महाशंकर वर्मा, प्रधान लिपिक सामान्य अमित कुमार, प्रधान लिपिक लेखा धीरज कुमार, राजीव कुमार, मुकेश कुमार, स्वाति कुमारी, समीर कुमार, सलित कुमार झा, अरुण मालाकार आदि उपस्थित थे।