
बेगूसराय। 29 जुलाई 2025
बेगूसराय में बढ़ते अपराध पर रोक लगाओ, राशन घोटाले की जांच करो, बखरी डीएसपी को निलंबित करो, बरौनी डेयरी को भ्रष्टाचार से मुक्त करो, शामहो मटिहानी गंगा पुल का निर्माण करो सहित जिले के विभिन्न सवालों को लेकर 29 जुलाई को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेगूसराय जिला परिषद के द्वारा डीएम कार्यालय के समक्ष जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता एवं मंच संचालन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संगठन मंत्री राजेंद्र चौधरी ने किया। मौके पर पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान चला कर लाखों मतदाताओं को मतदान से वंचित कर रही है। यह मामला काफी संवेदनशील है, लोकतंत्र को दबाने के लिए सरकार विभिन्न तरह की साजिश रच रही है जिसका भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हर मंच पर विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि सर्वे में महागठबंधन की जीत हो रही है इससे बौखलाकर सरकार चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान के माध्यम से महागठबंधन के वोटो की छंटनी करने की साजिश कर रही है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बेगूसराय जिला मंत्री सह पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय, तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी, सीपीआई राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान, एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा कि बरौनी डेयरी में हुए 50 करोड़ घोटाले की उच्च स्तरीय जांच हो और 29000 क्विंटल राशन कालाबाजारी की बिक्री की जांच हो। एटक नेता प्रहलाद सिंह, शिक्षक नेता प्रताप नारायण सिंह, महिला नेत्री ललिता कुमारी, खेत मजदूर नेता राजेंद्र सहनी, किसान सभा जिला सचिव दिनेश चंद्रभूषण सिंह जुलम, एआईवाईएफ राज्य अध्यक्ष शंभू देवा ने कहा कि शाम्हो पुल के मामले में जिस तरीके से सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों ने वहाँ की जनता के साथ ठगी करने का काम किया है, इसका जवाब मटिहानी की जनता को देने की जरूरत है। एक्सप्रेसवे का फोटो दिखाकर शाम्हो की जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है। धरना प्रदर्शन में पूर्व प्रमुख मनोज पटेल, भूषण चौधरी, संजीव सिंह, आईएसएफ के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार, भूषण सिंह, रामचंद्र पासवान, किसान नेता रामाधार सिंह, रामाधार कुंवर, अशोक सिंह, सुमन कुमार, सत्यम, राजेश शर्मा, कैसर रेहान व अन्य शामिल थे।