बेगूसराय। 7 नवंबर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़।
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय, बेगूसराय में शुक्रवार को राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी के नेतृत्व में पूरे महाविद्यालय परिसर में “वंदे मातरम” गीत का सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी ने स्वयं “वंदे मातरम” गीत गाकर की, जिसके पश्चात सभी प्राध्यापक, चिकित्सा पदाधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में इस गीत को दोहराया। पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया। प्राचार्य डॉ. त्रिपाठी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि “वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार यह आयोजन राष्ट्रप्रेम और बलिदान की भावना को पुनर्जीवित करने का प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि यह गीत मातृभूमि के प्रति समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा और भक्ति का संदेश देता है। इस अवसर पर वरीय प्राध्यापक डॉ. गार्गी प्रसाद शुक्ला, डॉ. अखिलेश जायसवाल, डॉ. इंदु कुमारी, डॉ. नंद कुमार साहनी, डॉ. बिजेंद्र कुमार, डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. अमलेश कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ. मनीष कुमार आलोक, डॉ. रामानंद साहनी, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. लाल कौशल कुमार, डॉ. रामसागर दास, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. आनंद मिश्रा, डॉ. ओम प्रकाश द्विवेदी, उपाधीक्षक डॉ. दिलीप कुमार वर्मा, डॉ. आरती त्रिपाठी और डॉ. आर. उर्वशी सिन्हा उपस्थित रहे। साथ ही, महाविद्यालय के इंटर्न अनीश कुमार गिरी, आशीष कुमार, आशुतोष आनंद, भावना भलोटिया, चंदन कुमार, दीपिका भारती, जयशंकर दुबे, कमलेश कुमार, मधु कुमारी, प्रीतम कुमार, राजलक्ष्मी, राकेश जाट, सर्वेश कुमार चौरसिया आदि ने राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम और श्रद्धा का भाव प्रकट करते हुए सामूहिक गायन में भाग लिया। इस कार्यक्रम में मो. जहीर आलम, पंकज कुमार सिंह, अनिशा कुमारी, सुनील कुमार, सुनील कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल हुए।






Total views : 63010