
बेगूसराय। 07 जुलाई 2025
11 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला को लेकर डीएम बेगूसराय तुषार सिंगला के निर्देश पर उप विकास आयुक्त बेगूसराय प्रवीण कुमार द्वारा पूरे जिले के सभी घाटों, सड़कों पर साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है।बेगूसराय जिले के सिमरिया घाट, झमटिया घाट, अयोध्या घाट, नयागांव घाट, खोरमपुर घाट सहित हरिगिरी धाम में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत कार्यरत स्वच्छता कर्मियों द्वारा पूरे साफ-सफाई की जा रही है।उप विकास आयुक्त ने बताया कि आगामी श्रावणी मेला को लेकर घाटों के साथ-साथ सड़कों की साफ-सफाई कराई जा रही है, ताकि आने वाले कावरियों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला में कावंरियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए हरिगिरी धाम में सड़कों पर भी बैरिकेटिंग की जा रही है, ताकि कावंरियों को भीड़ को नियंत्रित किया जा सकें। जिला समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान ने बताया कि सिमरिया घाट पर बरौनी प्रखंड के स्वच्छता कर्मियों, झमटिया घाट पर बछवाड़ा, अयोध्या घाट पर तेघड़ा सहित जिले के विभिन्न घाटों पर स्थानीय स्वच्छता कर्मियों को लगाया गया है।साथ ही बाबा हरिगिरी धाम में गढ़पुरा प्रखंड एवं आस-पास के प्रखंडों के स्वच्छता कर्मियों को लगाया गया है।उन्होंने बताया कि कांवरियों को स्वच्छ वातावरण मिले, इसके लिए पूरे जिले के घाटों में स्वच्छता कर्मियों की टीम बनाकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कहीं भी घाटों पर गंदगी न फैली रहे।