नेशनल पॉजिटिव न्यूज़। विशेष रिपोर्ट। बेगूसराय | 10 दिसंबर 2025
बेगूसराय में दिव्यांगजनों को सुविधा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सिविल सर्जन ने घोषणा की है कि नए साल के शुरुआती दौर में ही दिव्यांगों का कार्यालय सदर अस्पताल के भूतल (ग्राउंड फ्लोर) पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इससे दिव्यांगजनों को आने-जाने में होने वाली कठिनाइयों से बड़ी राहत मिलेगी।
📌 ज्ञापन सौंपकर रखा गया मांगों का मुद्दा: बिहार एसोसिएशन पर्सन विद डिसेबिलिटी के प्रदेश महासचिव सह जिला अध्यक्ष जोशी कुमार ने सिविल सर्जन को ज्ञापन दिया।इस दौरान जिला महासचिव मो. आफताब आलम तथा बलिया अनुमंडल अध्यक्ष दीपक कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक से अधिक समय से दिव्यांग कार्यालय पहली मंजिल पर संचालित हो रहा है, जहां कई दिव्यांगजन सीढ़ियों के कारण नहीं पहुंच पाते और अपने प्रमाण पत्र, UDID कार्ड या रेलवे पास जैसी सेवाएं समय पर प्राप्त नहीं कर पाते।
📌 बलिया अनुमंडल में UDID कार्ड न बनने का मुद्दा भी उठा : महासचिव मो. आफताब आलम ने कहा कि बलिया अनुमंडल में अब तक UDID कार्ड बनने की व्यवस्था नहीं है, जिससे दिव्यांगजनों को प्रमाण-पत्र प्राप्त करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
📢 सिविल सर्जन ने दिया आश्वासन — भूतल पर कार्यालय + विशेष काउंटर + प्राथमिकता इलाज: सिविल सर्जन ने सभी मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा—नए साल की शुरुआत में दिव्यांग कार्यालय भूतल पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। दिव्यांगजन यहां UDID कार्ड, प्रमाण पत्र एवं रेलवे पास बनवा सकेंगे। अस्पताल प्रशासन और स्टाफ को निर्देश दिया गया है कि दिव्यांगजनों को प्राथमिकता के साथ इलाज दिया जाए। दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष काउंटर भी बनाया गया है ताकि उन्हें लाइन में नहीं लगना पड़े। बलिया अनुमंडल में फिलहाल विभागीय आईडी उपलब्ध नहीं होने के कारण UDID कार्ड नहीं बन पा रहा है, इसलिए अस्थायी रूप से इसका कार्य जिला अस्पताल, बेगूसराय में जारी रहेगा।
📌 धन्यवाद ज्ञापन: अंत में अनुमंडल अध्यक्ष दीपक कुमार ने सिविल सर्जन को आश्वासन के लिए धन्यवाद दिया।






Total views : 63010