
बेगूसराय। 25 अप्रैल 2025
धर्म के नाम पर नरसंहार अत्यंत ही दर्दनाक घटना है। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बेगूसराय के तहत दिनकर कोचिंग सेंटर रतनपुर में 100 बच्चों के साथ पहलगाम में शहीद हुए लोगों के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। उन शहीदों के नाम जो मासूम ही नहीं निर्दोष भी थे। अपने निर्दोष आवाम पर इस जुल्म की भरपाई करना नामुमकिन था फिर भी मृत आत्माओं की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। प्रांतीय प्रमुख महिला सशक्तिकरण सरिता सुल्तानिया ने लव जिहाद पर बड़ी लड़कियों को जागरूक किया। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई। उनके बीच सैनिटरी पैड का भी वितरण किया गया और 10th क्लास के मेधावी बच्चों को सम्मानित कर उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। गर्मी के तेवर देखते हुए पर्यावरण प्रमुख बीना हिसारिया, मोनिका भुवानिया, कुसुम अग्रवाल, अन्नपूर्णा भालोटिया आदि कई बहनों ने बच्चो और शिक्षकों के मध्य आम के जूस का वितरण किया। अध्यक्ष सुधा मस्करा ने दिनकर कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर अभिषेक कुमार सिंह का सम्मान किया। वहीं सचिव अवाम, कोषाध्यक्ष जागृति रुंगटा, मीना सुल्तानिया ने समाजसेवी सुमित कुमार का सम्मान किया। मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से सरकार से एक अपील भी की गई कि ऐसी दर्दनाक घटना की भविष्य में पुनरावृति ना हो।