बेगूसराय/मंझौल । दिनांक: 18 नवंबर 2025 | नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल में आज से ऑपरेशन द्वारा प्रसव (सीज़ेरियन) की सुविधा आधिकारिक रूप से प्रारंभ हो गई। इस अस्पताल का उद्घाटन इसी वर्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया था। अब तक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को सीज़ेरियन डिलीवरी के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल की ओर जाना पड़ता था, लेकिन नई सुविधा शुरू होने से मंझौल और आसपास के छह प्रखंडों की महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी। यह मंझौल अनुमंडल का पहला सरकारी स्वास्थ्य केंद्र है जहां सीज़ेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध है।आज अस्पताल में दो महिलाओं का सफलतापूर्वक ऑपरेशन द्वारा प्रसव कराया गया।

पहली महिला बखरी प्रखंड की निवासी थीं, जबकि दूसरी महिला मंझौल की स्थानीय निवासी थीं। दोनों जच्चा और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं और चिकित्सा दल उनकी नियमित देखभाल कर रहा है। इस सफल शल्य प्रक्रिया में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुविधा सौरव, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. अमृत गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभात कुमार तथा जिला से पहुंचे चिकित्सक डॉ. गोपाल मिश्रा, डॉ. राजू कुमार और डॉ. नीलकमल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभिनव प्रियदर्शी ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन सीज़ेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिससे गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पतालों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। अस्पताल में दवाइयाँ, भोजन और सभी आवश्यक सेवाएँ पूरी तरह निःशुल्क प्रदान की जाएँगी।
अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल में इस सुविधा का प्रारंभ होना स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेगूसराय जिले के लिए एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है।






Total views : 63010