बेगूसराय। 24 फ़रवरी 2025
बरौनी रिफाइनरी ने अपनी डायमंड जुबली उत्सव के तहत, 23 फरवरी 2025 को बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में भव्य डायमंड जुबली मैराथन का आयोजन किया। यह आयोजन कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए किया गया था।जिसका मुख्य उद्देश्य न केवल स्वास्थ्य और फिटनेस को प्रोत्साहित करना था, बल्कि यह बरौनी रिफाइनरी की 60 वर्षों की गौरवशाली यात्रा का उत्सव मनाने का भी एक विशेष अवसर था। मैराथन को कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश द्वारा ध्वज दिखाकर प्रारंभ किया गया। समारोह में कार्यकारी निदेशक (परियोजना व कोर ग्रुप) संजय रायजादा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जीआर के मूर्थी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एस के सरकार, कमांडन्ट सीआईएसएफ रविश कुमार सिंह, आईओओए बरौनी रिफाइनरी एवं बीटीएमयू के प्रतिनिधि और उनके परिवार की प्रतिभागिता रही। मैराथन में कर्मचारियों, उनके परिवारों और आश्रितों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह आयोजन एकजुटता और सामूहिक उत्सव का प्रतीक बन गया। रिफाइनरी के 60 वर्षों के अथक योगदान, नवाचार और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका को चिन्हित करने के लिए यह मैराथन एक प्रेरणादायक पहल साबित हुई। मैराथन को सभी आयु वर्गों और फिटनेस स्तरों के लिए उपयुक्त बनाया गया था। 10 किमी मिनी मैराथन अनुभवी धावकों और फिटनेस प्रेमियों के लिए। 5 किमी दौड़ नियमित फिटनेस गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए। 2 किमी फन रन सभी आयु वर्गों के लोगों, विशेष रूप से बच्चों के लिए आयोजित किया गया था। आयोजन के माध्यम से कर्मचारियों और उनके परिवारों ने न केवल स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की, बल्कि वे बरौनी रिफाइनरी की छह दशकों की उत्कृष्टता, समर्पण और राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान पर गर्व महसूस कर रहे थे। मैराथन के समापन पर विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया गया, और सभी को अपनी दिनचर्या में फिटनेस को शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया।







Total views : 63019