
बीएसएसआर यूनियन का वार्षिक आम सभा, 20 मई के अखिल भारतीय हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान।
बेगूसराय। 23 मार्च 2025
रविवार को बीएसएसआर यूनियन का वार्षिक आम सभा डाकबंगला रोड स्थित जिला कार्यालय में आयोजित किया गया।
सभा में वार्षिक प्रतिवेदन संगठन के सचिव राकेश कुमार ने प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने पूरे साल का क्रियाकलाप का विवरण सभी पदाधिकारी और सदस्यों के बीच रखा। इसके साथ कोषाध्यक्ष का भी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। सदस्यों के बहस के बाद दोनों ही प्रतिवेदन ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए राकेश कुमार ने विभिन्न विषयों पर सदस्यों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सभी लेबर कोर्ड को समाप्त कर चार श्रम संहिता को लागू करने का प्रयास किया जा रहा है, जो पूरे तरीके से मालिक पक्षीय है। इसके खिलाफ हमारी संघर्ष जारी रहेगी।
उन्होंने सरकार के नीतियों के चलते दवा का बेतहाशा मूल्य वृद्धि का भी प्रश्न उठाए तथा सदस्यों को इसके खिलाफ संघर्ष करने के लिए आह्वान किया।
राज्य प्रेक्षक के रूप मे राज्य सचिव पीके वर्मा ने सदस्यों को आने वाले 20 मई के अखिल भारतीय हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने दवा विक्रय प्रतिनिधियों के लिए आठ घंटे के काम को सख्ती से लागू करने के लिए राज्य सरकार से माँग की। दवा विक्रय प्रतिनिधियों का सरकारी एवं कॉरपोरेट हॉस्पिटल में काम से रोकने का आदेश को तुरन्त वापस लेने की मांग की। दवा उद्योग में ऑनलाइन दवा की बिक्री पर रोक लगाने एवं दवा पर से सभी प्रकार के टैक्स को वापस लेने की मांग की।
सभा को यूनियन के अध्यक्ष रीतेश कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। वार्षिक आम सभा में सचिन कुमार, सुजय कुमार, विजय कुमार, मो. शाकिर, ब्रजेश कुमार, प्रवीण कुमार, अशोक झा, श्याम सखा, विनीत कुमार, प्रियरंजन, गौरव कुमार, धीरज कुमार, विवेकानंद मिश्रा, अलाउद्दीन लश्कर, मनोज झा, प्रसन्ना कुमार, आशीष सोनू व नया दवा विक्रय प्रतिनिधि मौजूद थे।