
बेगूसराय। 13 अप्रैल 2025
अम्बेडकर जयंती कि पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी, बेगूसराय के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा के नेतृत्व में बेगूसराय नगर दक्षिणी मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा अम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मारक स्थल पर सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही बाबा साहब कि प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। इस कार्यक्रम में लोकसभा संयोजक कृष्ण मोहन पप्पु, जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय वीरेश, जिला उपाध्यक्ष सुमित सन्नी, जिला महामंत्री कुंदन भारती, राकेश पांडेय, कार्यालय मंत्री आलोक कुमार बंटी, मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, मंडल अध्यक्ष लालबहादुर महतो, देवानंद पासवान, अनिल सिंह, प्रेम पासवान, अमरेश वर्मा सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।