बेगूसराय, 26 अक्टूबर 2025 (नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ ब्यूरो)
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने रविवार को 145-साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं — पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, रैंप, प्रतीक्षालय और प्रकाश व्यवस्था की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों को दिव्यांग अनुकूल एवं सुगम बनाया जाए तथा मतदान दिवस से पूर्व सभी सुधारात्मक कार्य पूरे कर लिए जाएँ।
👁️🗨️ मतदान केंद्रों पर पूर्ण स्वच्छता व सुविधा अनिवार्य : डीएम सिंगला ने कहा कि “मतदान केंद्रों पर स्वच्छता, सुरक्षा और सुचारु प्रबंधन सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने बूथ स्तर के कर्मचारियों से भी संवाद कर स्थल पर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली।
🏫 बखरी विधानसभा के डिस्पैच सेंटर का भी निरीक्षण : निरीक्षण के क्रम में उन्होंने 147-बखरी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय श्री लक्ष्मी उदित नारायण +2 विद्यालय, शकरपुर स्थित डिस्पैच सेंटर का भी जायजा लिया।उन्होंने वहाँ मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मतदान सामग्रियों के सुरक्षित प्रेषण और प्राप्ति की समुचित व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बलिया, और अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
🚔 चेकपोस्टों पर सघन जांच और फ्लाइंग स्क्वाड सक्रिय : जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर पूरे जिले में S.S.T. चेकपोस्ट और फ्लाइंग स्क्वाड टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। इन टीमों द्वारा जिले में प्रवेश करने एवं बाहर जाने वाले सभी वाहनों की दिन-रात सघन जांच की जा रही है। इसका उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति अवैध नकद, शराब या आचार संहिता उल्लंघन करने वाली वस्तुओं का परिवहन न कर सके। सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में विशेष पेट्रोलिंग व्यवस्था लागू की गई है, जिसके तहत संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की नियमित तलाशी हो रही है। सभी चेकपोस्टों पर प्रतिनियुक्त अधिकारी और पुलिस बल शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पूर्णतः मुस्तैद हैं।
🗣️ जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या निर्वाचन नियंत्रण कक्ष को दें।
✅ (रिपोर्ट: नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ टीम, बेगूसराय)






Total views : 63125