बेगूसराय, 04 अक्टूबर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग एवं कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापनों में रोस्टर निर्धारण में अनियमितता के खिलाफ आज भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष विकास कुमार आजाद के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता अंबेडकर भवन से पैदल मार्च करते हुए अंबेडकर चौक, कचहरी रोड और कैंटीन चौक होते हुए जिला समाहरणालय गेट पहुंचे।

पांचमुखी पुतला बना आकर्षण का केंद्र : कार्यकर्ताओं ने यहां पांचमुखी पुतला बनाया जिसमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, रेल मंत्री और बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री के चेहरे लगाए गए थे। नारेबाजी के बीच पुतले का दहन किया गया और सरकार के खिलाफ जमकर विरोध जताया गया।
दलित अधिकारों की अनदेखी का आरोप: मीडिया से बातचीत में जिला अध्यक्ष विकास आजाद ने कहा कि SI विज्ञापन संख्या 03/2025 और 05/2025 तथा कर्मचारी चयन आयोग विज्ञापन संख्या 05/2025 में SC-ST वर्ग के लिए पर्याप्त सीटें नहीं दी गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है और दलित-पिछड़े वर्गों के हक को कुचलने का काम कर रही है।
“सड़क से सदन तक लड़ाई” : जिला उपाध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार “मनुवादी सरकार” है और दलित-पिछड़ों के अधिकारों को खत्म कर रही है। प्रवक्ता कुमार चक्रवर्ती ने चेतावनी दी कि यदि SC-ST की कटौती की गई सीटों को बैकलॉग से पूरा नहीं किया गया तो लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगी।
रेलवे भर्ती में भेदभाव का मुद्दा भी उठा : जिला महासचिव संगम कुमार और अन्य वक्ताओं ने हाल ही में आए रेलवे लोको पायलट रिजल्ट का हवाला देते हुए कहा कि EWS कोटे की कटऑफ SC-ST और OBC से कम है, जो दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
ज्ञापन सौंपा गया: प्रदर्शन के बाद भीम आर्मी प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी को मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष, महासचिव, प्रवक्ता सहित कई प्रखंड अध्यक्ष और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।







Total views : 63185