बेगूसराय, 13 सितम्बर 2025 | नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
सहकारिता मंत्री हुए वर्चुअल शामिल : द बेगूसराय सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 65वीं वार्षिक साधारण आमसभा रविवार को पनहास गार्डेन रिसॉर्ट, बेगूसराय में आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार वर्चुअल माध्यम से जुड़े। उन्होंने दीप प्रज्वलन में भाग लिया और सहकारी संस्थाओं के अध्यक्षों से सहकारिता मंत्रालय की योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया।

बैंक को मिली राज्यस्तरीय उपलब्धि :- डॉ. प्रेम कुमार ने नाबार्ड द्वारा 31 मार्च 2024 तक के सांविधिक अंकेक्षण में द बेगूसराय सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. को बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बैंककर्मियों, निदेशक मंडल और समितियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने सहकारिता वर्ष एवं नाबार्ड स्थापना दिवस पर बैंक की उपलब्धियों की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
बैंक की प्रगति पर अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह का वक्तव्य : बैंक के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने 106 वर्षों की सफल यात्रा पर जनता और सहकारिता जगत का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में बैंक का डिपोजिट 100 करोड़ से बढ़कर 250 करोड़ तक पहुँच चुका है और लक्ष्य है कि इसे वित्तीय वर्ष के अंत तक 300 करोड़ तक पहुँचाया जाए।
सहकारिता को मजबूत करने पर बल: बैंक के उपाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने सहकारिता से जुड़े सभी पदाधिकारियों और समितियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “सहकार से संवाद” कार्यक्रम के माध्यम से सहकारिता को और मजबूत करने की जरूरत है ताकि भविष्य में यह बैंक राज्य और देश स्तर पर मॉडल बैंक के रूप में पहचान बना सके।
राष्ट्रीय सहकारिता नीति पर चर्चा: वर्चुअल संबोधन में मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह नीति भारत को समृद्धि और समावेशी विकास की ओर ले जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सहकारिता दृष्टि का उल्लेख किया और कहा कि सहकारिता आंदोलन पिछले 100 वर्षों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार रहा है। मंत्री ने कहा कि सहकारिता आंदोलन पिछले 100 वर्षों से भारत में सामाजिक उत्थान का आधार रहा है। सहकारी समितियां लोकतांत्रिक नियंत्रण, सामूहिक स्वामित्व और साझा लाभ के सिद्धांतों पर काम करती हैं। वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अलग सहकारिता मंत्रालय के गठन को उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य: आमसभा में बैंक अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष कमल किशोर सिंह, मिथिलेश कुमार, रामाधार कुमार, संजीव प्रसाद पासवान, भूषण कुमार सहित कई पैक्स अधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।







Total views : 63124