नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ | बेगूसराय | 29 नवंबर 2025
बेगूसराय जिले में 28 नवंबर से 12 दिसंबर 2025 तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले 21–27 नवंबर तक दंपत्ति संपर्क सप्ताह मनाया गया था। इस पूरे अभियान का उद्देश्य परिवार नियोजन को बढ़ावा देना, जनसंख्या स्थिरीकरण सुनिश्चित करना और विशेष रूप से पुरुषों की सहभागिता को प्रोत्साहित करना है। जिला प्रशासन के निर्देश पर यह पखवाड़ा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, अनुमंडलीय अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, अतिरिक्त प्राथमिक केंद्रों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों में मनाया जा रहा है। आशा कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर योग्य दंपत्तियों की सूची तैयार की गई है और अब चिन्हित लाभार्थियों को बंध्याकरण हेतु अस्पताल लाया जा रहा है।
सिविल सर्जन ने बताया कि पुरुष नसबंदी महिला नसबंदी की तुलना में अधिक सरल और सुरक्षित प्रक्रिया है। पुरुष नसबंदी के बाद लाभार्थी जल्द सामान्य दिनचर्या में लौट सकते हैं और इसके लिए 4000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को लक्ष्य प्राप्ति हेतु सक्रिय भागीदारी के निर्देश दिए।
अभियान के दौरान दो या दो से अधिक बच्चों वाले दंपत्तियों को बंध्याकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जबकि नवविवाहित और एक बच्चे वाले दंपत्तियों को कॉपर-टी, अंतरा इंजेक्शन, माला-एन, छाया गोली और कंडोम जैसे परिवार नियोजन साधनों के उपयोग के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक नसीम रज़ी ने लोगों से परिवार नियोजन साधनों के अधिक उपयोग का आह्वान किया, वहीं जिला सामुदायिक उत्प्रेरक ऋषिकेश कुमार ने बताया कि जिले में सभी परिवार नियोजन सामग्रियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। पीएसआई–इंडिया की टीम भी तकनीकी सहयोग और प्रशिक्षण प्रदान कर रही है।
सरकार का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाना और यह संदेश देना है कि छोटा परिवार बेहतर भविष्य की नींव है तथा परिवार नियोजन केवल महिलाओं की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पुरुषों की भी समान भागीदारी आवश्यक है।







Total views : 63019