बेगूसराय। 20 जून 2025
बिहार प्रदेश छात्र जनतादल यू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम के अनुशंसा के उपरान्त 20 जून 2025 को बेगूसराय जनतादल यू के कर्पूरी सभागार में छात्र जनतादल यू के जिलाध्यक्ष भवानी कुमार ने जदयू छात्र कमिटी का विस्तार करते हुए 47 सदस्यीय संगठन का विस्तार किया। छात्र जनतादल के जिलाध्यक्ष भवानी कुमार ने जदयू के प्रति समर्पित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नीति सिद्धान्त को माननेवाले कर्मठ, सशक्त कमिटी का विस्तार किया। जिसमें सात उपाध्यक्ष, 09 जिला महासचिव, 13 जिला सचिव, 15 प्रखंड अध्यक्ष, एक जिला प्रवक्ता, एक मीडिया प्रभारी, एक कोषाध्यक्ष बनाया गया। कार्यक्रम का संचालन जदयू जिला प्रवक्ता अरुण कुमार महतो ने किया। संगठन विस्तार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय, विशिष्ट अतिथि जदयू जिला संगठन प्रभारी शिवनंदन सिंह, सम्मानित अतिथि मटिहानी विधानसभा प्रभारी परशुराम पारस व तेघड़ा विधानसभा प्रभारी सुनील भारती के साथ साथ युवा जदयू जिलाध्यक्ष पंकज राय, मीडिया सेल अध्यक्ष मोनू पटेल, अल्पसंख्यक अध्यक्ष सरफराज आलम ने नव मनोनीत छात्र उपाध्यक्ष सूरज कुमार दास, विशाल कुमार, महासचिव गोलू कुमार, अंशुमान कुमार, सचिव बंटी कुमार, बलजीत कुमार, छात्र जिला प्रवक्ता कैलाश कुमार, छात्र मीडिया प्रभारी मो. जहांगीर, छात्र कोषाध्यक्ष विकास कुमार, प्रखंड अध्यक्ष हरिबोल कुमार सहित छात्र कमिटी के सभी सदस्य को मनोनयन प्रमाण पत्र दिया।





Total views : 63195