बलिया थाना क्षेत्र में जिला आसूचना इकाई, चीता बल और सशस्त्र बल की संयुक्त छापेमारी
बेगूसराय, 07 अक्टूबर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
बलिया थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर जिला आसूचना इकाई, बेगूसराय, चीता बल एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में स्मैक तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 809.21 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, दो प्लास्टिक रैपर बंडल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
गुप्त सूचना पर त्वरित एक्शन: दिनांक 6 अक्टूबर को बलिया थाना को सूचना मिली थी कि बाला चक मोड़ से हुसैनी चक जाने वाले मार्ग पर दो संदिग्ध व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई।पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर संदिग्धों की निगरानी की। संदिग्धों को रुकने का संकेत देने पर वे भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने हुसैनी ढाला के पास खदेड़कर पकड़ लिया।
चारों आरोपित गिरफ्तार पकड़े गए दो तस्करों की पहचान(1) कुणाल कुमार,(2) छोटू कुमार,दोनों निवासी — साख, थाना मटिहानी, जिला बेगूसराय के रूप में हुई। इनके पास से 421 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने मटिहानी थाना क्षेत्र से दो और तस्करों (3) मनोज सिंह, निवासी साख,(4) रवीश कुमार, निवासी नया गाँव को गिरफ्तार किया। इनके पास से 388.21 ग्राम स्मैक और दो प्लास्टिक रैपर बंडल मिले।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी कार्रवाई में निम्न अधिकारी एवं बल शामिल रहे:1. सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बलिया 2. पु.नि. विकास कुमार राय, थानाध्यक्ष बलिया 3. पु.नि. बैजनाथ कुमार, जिला आसूचना इकाई, बेगूसराय 4. पु.अ.नि. राजेश्वर प्रसाद पंडित, बलिया थाना 5. पु.अ.नि. रविरंजन कुमार, जिला आसूचना इकाई, बेगूसराय 6. स.अ.नि. राजेश कुमार, जिला आसूचना इकाई, बेगूसराय 7. चीता बल एवं सशस्त्र बल टीम
पुलिस की सतर्कता से बड़ा नेटवर्क ध्वस्त: पुलिस ने बताया कि अन्य सहयोगी तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। बलिया थाना में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।







Total views : 63123