बेगूसराय। 03, जुलाई, 2025
विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य जिले में जोरों से चल रहा है। 03 जुलाई गुरुवार को विधायक 146 बेगूसराय विधान सभा कुंदन कुमार ने अपना विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत गणना प्रपत्र भरा।प्रखंड विकास पदाधिकारी बेगूसराय सदर रवि शंकर कुमार के नेतृत्व में 144 मटिहानी विधान सभा अंतर्गत 126 उत्क्रकित मध्य विद्यालय चारूधाम उत्तरी भाग के बीएलओ मो. जहांगीर आलम द्वारा विधायक का गणना प्रपत्र भरा गया।इस अवसर पर विधायक द्वारा बेगूसराय जिले के सभी मतदाताओं को अपना-अपना गणना प्रपत्र भरने का अनुरोध किया, उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल आसान प्रक्रिया है, सभी मतदाता अपना-अपना गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को समर्पित करें, ताकि उनका विशेष गहन पुनरीक्षण हो सकें।प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी सभी पंचायतों में जाकर कार्य मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है, साथ ही जिन-जिन बीएलओ को परेशानी हो रही है, उन्हें क्षेत्र में जाकर ही प्रशिक्षित किया जा रहा है।बीडीओ ने सभी मतदाताओं से किसी भी प्रकार के परेशानी होने पर जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये हेल्प नंबर 1950 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त करने की बात कही।







Total views : 63181