
बेगूसराय। 19 जनवरी 2025
बेगूसराय के कचहरी रोड स्थित अंबेडकर चौक के पास गुरुवार की अहले सुबह एक दुकान में आग लगने का भयानक हादसा हुआ। जिसमें दो दुकान पूरी तरह जल गए। एक दुकान किराना का था जबकि दूसरा दुकान स्टेशनरी का था। लगभग 2:30 रात को किराना के दुकान में आग लगने की सूचना उसके मालिक मोहन कुमार को लगी जोकि दुकान के पीछे ही अपने आवास में रहा करते थे। मोहन कुमार ने आनन फ़ानन में अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ आग बुझाने का काम शुरू किया। साथ ही उसने फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दी और पावर हाउस को भी लाइन काटने को कहा। जिसके बाद उनके संबंधी और आस-पास के लोग आग बुझाने का काम शुरू किया।

आप पर लगभग काबू पा लिया गया था लेकिन तभी इनवर्टर का बैटरी ब्लास्ट कर गया और आग एक बार फिर भभक उठी। आग इतनी तेज थी की पूरा मकान सहित पूरा दुकान इस आग को चपेट में आ गया और लाखों रुपए का अनाज और स्टेशनरी के समान जल के खाक हो गए। थोड़ी देर के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। लेकिन आग इतनी भीषण थी की मकान के छत का प्लास्टर टूट के गिर रहा था। पड़ोसियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को हेलमेट लगाना पड़ा और उसके बाद उन्होंने आग पर काबू पा लिया। इधर बिजली डिपार्टमेंट ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए लाइन काट दिया और इसके बाद आग बुझाने की प्रक्रिया को और तेज किया गया। सुबह होते-होते आंख पर तो काबू पा लिया गया लेकिन तब तक दोनों दुकान के अंदर रखें लाखों मूल्य की संपत्ति जल के खाक हो गई। दुकान के मालिक मोहन कुमार और उनके भाई ने बताया कि आग कैसे लगी अभी तो पता नहीं चला लेकिन लग रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है वहीं स्थानीय निवासी राजेश कुमार ने बताया कि 2:30 बजे जब शोर शराबा सुनाई दिया तो वह तुरंत अपने घर से नीचे देखें कि सामने की दुकान में आग लगा हुआ था। उसके बाद उन्होंने दुकान के मालिक के साथ मिलकर आग बुझाने का पूरा प्रयास किया। आग पर तो काबू पा लिया गया था लेकिन बैटरी के ब्लास्ट होने के बाद यह आग भभक उठी। हम लोग भी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकल गए। बाद में दमकल की गाड़ी आई और आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि 10 से 15 लाख की संपत्ति पूरी तो जल कर ख़ाक हो गई। खुशकिस्मती यह रहेगी कि आग सिर्फ इसी दो दुकान तक रही जबकि उस जगह लाइन से ही पूरे मार्केट में दुकान है। मौके पर दमकल गाड़ी पहुंचने से अन्य दुकान आग कि चपेट में आने से बच गए।