
जिला प्रशासन द्वारा खराब पड़े चापाकलों को ठीक करने की कार्रवाई शुरू।
बेगूसराय। 11 मार्च 2025डीएम बेगूसराय तुषार सिंगला के निर्देश के बाद मंगलवार को जिले के सभी 18 प्रखंडों में चापाकल मरम्मति दल को उप विकास आयुक्त बेगूसराय ने गांधी स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय सदर, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बेगूसराय एवं तेघड़ा कार्य प्रमंडल सहित लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। आगामी ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर जिलावासियों को पेयजल की सुगम व्यवस्था मुहैया कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा खराब पड़े चापाकलों को सुचारू करने हेतु कार्रवाई प्रारंभ की गई है। प्रत्येक मरम्मति दल के साथ एक मिस़्त्री एवं दो हेल्पर आवश्यक संसाधनों के साथ उपलब्ध है, जो प्रत्येक प्रखंड के प्रत्येक पंचायतों में दो दिनों तक भ्रमणशील रहकर मरम्मति का कार्य करेंगे।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कनीय अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर अकार्यरत पड़े चापाकलों की सूची तैयार करने साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति बसावटों, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अकार्यरत चापाकलों की मरम्मति पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं। बता दें कि जिले में कुल 20,776 चापाकल है।