
बेगूसराय। 14.07.2025
लोहियानगर थाना अंतर्गत सोमवार कि सुबह बाघा पावर हाउस के पास कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा 02 व्यक्तियों को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। जिसमें ईलाज के क्रम में 01 व्यक्ति की मौत हो गयी है जबकि एक व्यक्ति का ईलाज कराया जा रहा है। सुचना पर एसपी सहित कई वरीय पदाधिकारी घटनास्थल की जाँच हेतू पहुंचे। F.S.L टीम को भी बुलाया गया। साथ ही मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 01 बेगूसराय एवं लोहियानगर थाने के पुलिस टीम भी पहुंची। बाधा, वार्ड नं0-24, पावर हाउस गुमटी स्थित स्थल के पास पुलिस पहुँचकर मामले की जान पड़ताल की। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर उपस्थित स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर मृत व्यक्ति का नाम अमित कुमार, उम्र-करीब 25 वर्ष, पे०-स्व० सुनील महतो उर्फ छोटे महतो, सा०-बाधा, वार्ड नं0-24, एवं जख्मी व्यक्ति का नाम प्रिंस कुमार उर्फ निंबू उम्र करीब 24 वर्ष, पे०-नंदकिशोर प्रसाद सा०-बाधी, वार्ड नं0-11 बताया गया। दोनों थाना लोहियानगर, जिला-बेगूसराय बताया गया। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। तत्पश्चात् पुलिस टीम के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया तथा जख्मी का ईलाज कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01, बेगूसराय के नेतृत्व में लोहियानगर थाने की पुलिस टीम को घटना के सभी पहलुओं पर छानबीन करते हुए घटना में शामिल अज्ञात अपराधकर्मियों की पहचान स्थापित करते हुए अविलम्ब गिरफ्तारी करने के लिए निर्देशित किया।