
श्रीकृष्ण महिला महविद्यालय में चल रहे नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला में शनिवार को बरौनी रिफाइनरी के ईडी सत्यप्रकाश पहुंच बच्चों का उत्सावर्धन किया।
बेगूसराय। 24 मई 2025
बेगूसराय में तीस दिवसीय नाट्य अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला का जो आयोजन हो रहा है इस बात की बहुत ख़ुशी है मुझे। कार्यशाला में भाग लिए बच्चे काफी प्रतिभावान है। दिनकर जी की भूमि में ऐसे ही कला और साहित्य का संगम है और साथ में जो गंगा का प्रभाव है तो कला और साहित्य को आगे आना ही है। एनएसडी से आये गुरुओं से ये बच्चे बेहतर सीखे ये मेरी कामना है। ये बातें बरौनी रिफाइनरी के ईडी सत्य प्रकाश ने श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में चल रहे नाट्य कार्यशाला में कही।

उन्होंने कहा की इस तरह के कार्यक्रम रिफाइनरी पहले भी करता आया है और आगे भी करेगा। 23 मई से 22 जून तक स्थानीय श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली और इंडियन ऑइल करपोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला में शनिवार को बरौनी रिफाइनरी के ईडी सत्यप्रकाश पहुंच बच्चों का उत्सावर्धन किया। बच्चों ने ईडी का तालियों से स्वागत किया। ईडी ने बच्चों को स्टेशनरी का समाना देकर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें इस कार्यशाला में सीखने की सलाह दी।

उन्होंने बच्चों से कहा की जिस एनएसडी में जाने के लिए कलाकार इक्षुक रहते है और सेलेक्शन भी नहीं हो पाता वो एनएसडी आपके द्वार पर आया है। इसलिए मन लगाकर यह प्रशिक्षण सीखे। कार्यक्रम संयोजक रंग निर्देशक डॉ. अमित रौशन ने ईडी को बुके और शाल देकर सम्मानित किया। इसके अलावा कार्यक्रम के निर्देशक कुंदन सिन्हा, सह निर्देशक सारिका भारती, चन्दन सोनू, रंगकर्मी दीपक कुमार ने भी अन्य अधिकारियों को बुके और शाल देकर सम्मानित किया। मंच संचालन अभिजीत मुन्ना ने किया। कार्यक्रम में ईडी के अलावा भाष्कर हज़ारिका, सीजेएम एच आर, मीनाक्षी ठाकुर, सीनियर मैनेजर, कॉरपोरेट कॉम्युनिकेशन, अर्पिता पटेल कॉरपोरेट कॉम्युनिकेशन अधिकारी भी उपस्थित थी
सीसीओ अर्पिता पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और आईओसीएल इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहे ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। और जो समाज के मूल से कट गए हों वो भी कला के माध्यम से खुद को जोड़ सकेंगे।