
सभी मृतक और घायल पहाड़ चक वार्ड नंबर 27 के निवासी बताये जाते है।
बेगूसराय। 23 मार्च 2025

बेगूसराय शहर के लिए 23 मार्च कि सुबह काफी दुःखद समाचार लेकर आई। रविवार यानी 23 मार्च कि सुबह लगभग 4 बजे लाखों थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक स्कॉर्पियो पर सवार कुल 9 लोगों में से 4 लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी लोग एक ही गांव पहाड़ चक वार्ड नंबर 27 के निवासी बताये जाते है। घटना का कारण स्कार्पिओ के टायर फटना बताया जाता है जिसके बाद गाडी डिवाइडर से टकरा गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि पहाड़ चक गांव से एक बारात साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहां न्यू जाफर नगर गांव गई थी। जिसमें अन्य गाड़ियों के अलावे एक स्कॉर्पियो भी थी जिस पर 9 लोग सवार थे। बारात से वापस अपने घर पहाड़ चक लौटने के क्रम में खातोपुर नेशनल हाईवे पर स्कॉर्पियो गाड़ी का टायर पंचर हो गया जिसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में रुदल पासवान का 19 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार, मनोज कुमार सिंन्हा के दोनों पुत्र 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और 18 वर्षीय अभिषेक कुमार सहित जगदीश पंडित के 19 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार कि जहाँ मृत्यु हो गई। वहीं 19 वर्षीय निरंजन कुमार, निशांत कुमार और बाबू साहेब महतो का 19 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार, मंगल पासवान का 19 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार और पांचवा राम चेतन साह का 18 वर्षीय पुत्र अंशु साह घायल हो गया। सभी घायलों का इलाज शहर के विभिन्न निजी अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने सभी मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर मृतक के परिजनों को सुपुर्त कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार और कई आसपास थाने की पुलिस गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस हाईवे सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जेसीबी से हटा कर आवागमन को सड़क पर सामान्य किया।