बेगूसराय, 14 सितम्बर 2025
बेगूसराय जिला बैडमिंटन एसोसिएशन का सत्र 2025–2029 के लिए चुनाव होटल आनंद, डाक बंगला रोड, बेगूसराय में सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। निर्वाची पदाधिकारी की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई।

बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन की मौजूदगी : इस अवसर पर बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के मानद सचिव श्री के. एन. अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके पर्यवेक्षण में ही पदाधिकारियों का निर्वाचन और परिचय संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. रंजन कुमार चौधरी ने सभी पदधारकों का परिचय कराया और संगठन को आगे ले जाने का संकल्प व्यक्त किया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारी: नए कार्यकाल के लिए चुने गए पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है:
👉 अध्यक्ष – डॉ. रंजन कुमार चौधरी 👉 सचिव – रूप किशोर झा 👉कोषाध्यक्ष – प्रदीप कुमार 👉 उपाध्यक्ष – संजय कुमार सिन्हा, अमित, संजीव कुमार 👉 संयुक्त सचिव – मनोज कुमार, यशवंत कुमार, धीरज कुमार। इसके अलावा, आठ सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्यों को भी मनोनीत किया गया।
कार्यकारिणी बैठक भी हुई: चुनाव संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित कमिटी की कार्यकारिणी बैठक भी संध्या 6:30 बजे आयोजित की गई। इसमें भविष्य की कार्ययोजना और बैडमिंटन खेल के विकास पर चर्चा की गई। 👉 बेगूसराय जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने आशा जताई है कि नई कमिटी आने वाले कार्यकाल में खिलाड़ियों को बेहतर मंच और सुविधा प्रदान करेगी।






Total views : 63030