नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ | खेल समाचार बेगूसराय, 07 अक्टूबर 2025
राज्य स्तरीय मशाल वॉलीबॉल (U-16 बालक वर्ग) प्रतियोगिता में बेगूसराय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जहानाबाद को हराकर स्टेट चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में बेगूसराय ने पहले हॉफ में 25–16 और दूसरे हॉफ में 25–17 से जीत दर्ज की। टीम की ओर से जर्सी नंबर 12 टिशू कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और दर्शकों का दिल जीत लिया।
🎖️ अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं: पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान एडीएम पीजीआरओ शकील आलम ने कहा कि दोनों टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और आज खेल की जीत हुई। उन्होंने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को बधाई दी और बिहार सरकार को इस तरह के आयोजनों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं जिला खेल अधिकारी श्याम कुमार सहनी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “आप सभी खेल के क्षेत्र में अपना करियर बनाएं और भविष्य में ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतें।” उन्होंने सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन बेगूसराय, खेल विभाग बेगूसराय और सभी सहयोगियों का आभार जताया।
⚙️ प्रतियोगिता का पूरा सफर: क्वार्टर फाइनल मुकाबले: 👉 बेगूसराय ने मधेपुरा को 2–0 से हराया 👉 पटना ने नालंदा को 2–0 से हराया 👉 वैशाली ने शिवहर को हराया 👉 जहानाबाद ने भोजपुर को हराया
सेमीफाइनल मुकाबले: 👉 बेगूसराय ने वैशाली को 2–0 से हराया 👉 जहानाबाद ने पटना को मात दी
फाइनल मुकाबला:बेगूसराय बनाम जहानाबाद — बेगूसराय विजेता 2–0—👏
आयोजन और संचालन : कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में दीपक कुमार, श्रवण कुमार, अमित कुमार, अनिल कुमार और मुरारी कुमार ने अपनी भूमिका निभाई। स्कोरर: दीपक सिंह और रितेश कुमार। मंच संचालन: शिक्षक गौरव कुमार पाठक। इस अवसर पर विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, राकेश कुमार, शुभम, शशिकांत, रितेश सहित कई खेलकर्मियों की सक्रिय भूमिका रही।
🌟 बेगूसराय की मेजबानी की तारीफ : पूरे बिहार से आई टीमों और अधिकारियों ने बेगूसराय की मेजबानी की खुलकर प्रशंसा की। खिलाड़ियों और प्रतिनिधियों ने कहा कि यहाँ आवास, खानपान, सुरक्षा और मेडिकल सुविधा की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई थी, जिससे प्रतियोगिता पूरी तरह सफल रही।
👉 रिपोर्टर: नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ संवाददाता, बेगूसराय, दिनांक: 07 अक्टूबर 2025







Total views : 63124